उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. जिसके बाद महिला ने अपने पति पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घायल शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र के सुजडू गांव की जाहगीर पट्टी का है, जहां आज शनिवार शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पत्नी ने अपने ही पति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घायल अवस्था में पति को अर्द्धनग्न हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
विरोध करने पर पत्नी ने किया जानलेवा हमला
जानकारी के अनुसार, पीड़ित मोहम्मद आसिफ वेल्डिंग का काम करता है और हाल ही में सऊदी अरब से लौटकर आया था. उसका कहना है कि वह मीनाक्षी चौक स्थित एक होटल से खाना लेकर घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी सायरा को एक अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में बिस्तर पर देखा. यह देख पति आसिफ ने विरोध किया, जिस पर पत्नी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ तीन हमले कर दिए. घायल आसिफ को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शख्स ने पत्नी और प्रेमी से बताया जान का खतरा
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी का उक्त युवक से शादी से पहले ही संबंध था. चार साल पहले शादी हुई थी, लेकिन पत्नी का प्रेमी से रिश्ता खत्म नहीं हुआ. आसिफ का कहना है कि उसे अब अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है और उसने पत्नी तथा उसके प्रेमी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, जिला अस्पताल के इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. उमंग सिंघल ने बताया कि घायल आसिफ को पुलिस द्वारा अस्पताल लाया गया था, उसके शरीर पर चाकू के कई घाव पाए गए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
मामले पर पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
सीओ सिटी मुजफ्फरनगर राजू कुमार साव ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज शनिवार देर शाम खालापार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि सुजड़ू गांव की जहांगीर पट्टी में एक परिवार में पति और पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ और पत्नी ने पति पर चाकू से हमला कर दिया.
उन्होने कहा, जांच में सामने आया कि शाम के समय पति-पत्नी में पति द्वारा शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें पत्नी द्वारा सब्जी काटने वाले चाकू से अपने पति पर प्रहार किया गया था. इस मामले में पति या पत्नी की ओर से कोई भी शिकायत पुलिस में नहीं की गई है. घायल पति ने जो आरोप लगाए हैं, उस संबंध में अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है.
मुजफ्फरनगर में प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली महिला, पति पर किया चाकू से हमला
2