फरीदाबाद में 4 अगस्त को को ग्रीवेंस कमेटी की मासिक बैठक आयोजित की जायेगी। इस बैठक का आयोजन सेक्टर 12 में शहरी विकास प्राधिकरण के कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि 4 अगस्त को दोपहर 2 बजे बैठक होगी। जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे। बैठक को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। बैठक में मंत्री 17 परिवादों की सुनवाई करेंगे। शिकायतकर्ताओं को किया सूचित डीसी ने बताया कि इस बैठक मे जिन शिकायतकर्ताओं की शिकायत को सुना जाएगा, उनको प्रशासन के द्वारा सूचित कर दिया गया है। बैठक की शुरूवात में केवल उन्हीं शिकायतों को सुना जाएगा, जो ग्रीवेंस में प्रशासन के द्वारा लगाई गई हैं। ओपन मंच पर सुनेंगे शिकायत कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ग्रीवेंस में रखी गई शिकायतों के बाद ओपन मंच पर बैठक में आने वाले लोगों की शिकायतों को सुनकर हल करेंंगे। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को मौजूद रहने के लिए भी आदेश दिए गए हैं।
फरीदाबाद में कल आएंगे कैबिनेट मंत्री राव नरबीर:ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेंगे,सभी अधिकारियों को मौजूद रहने के आदेश
1