UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना छाता क्षेत्र स्थित शेरगढ़ रोड पर एक सप्ताह पुराना भयानक सड़क हादसा इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
टक्कर से बोलेरो में फंसी बाइक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रही थी. सामने से एक बाइक सवार युवक अपनी दिशा में सीधी सड़क पर चला आ रहा था. अचानक बोलेरो ने उसे सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक बोलेरो की छत के ऊपर जा गिरा और उछलता हुआ काफी दूर जाकर सड़क पर गिरा. वहीं उसकी बाइक बोलेरो में फंस गई और क्षतिग्रस्त हो गई.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
यह हादसा पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. जैसे ही आसपास के लोगों ने हादसे की आवाज सुनी, वे मौके पर दौड़े और बोलेरो चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह तेजी से गाड़ी भगाकर वहां से फरार हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रशासन ने शुरू की जांच
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि शेरगढ़ रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को सख्त किया जाए और रॉन्ग साइड से चलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर बोलेरो चालक की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे पकड़ने का आश्वासन दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Video: काले कोबरा को पकड़ रहा था युवक, सांप ने उंगली में काटा तो अस्पताल लेकर पहुंचा, वीडियो वायरल