हिसार के हांसी में पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देशों पर सीआईए स्टाफ हांसी ने कार्रवाई की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मयंक उर्फ डॉलर निवासी जिला बागपत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ हांसी में तैनात एएसआई बनी सिंह ने बताया कि आरोपी ने हाल ही में राकेश निवासी हांसी को एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस सप्लाई किए थे। दो दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी इस संबंध में थाना सदर हांसी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मयंक को दबोच लिया। उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। वे जानना चाहते हैं कि उसके संपर्क किन-किन राज्यों या व्यक्तियों से हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने अब तक कितने लोगों को अवैध हथियार सप्लाई किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना की है। रिमांड अवधि के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।
हांसी में अंतरराज्यीय अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार:पिस्टल और दो कारतूस किए सप्लाई, आरोपी बागपत का रहने वाला
2