उत्तराखंड में भूस्खलन की वजह प्रदेश 64 सड़क ठप, 5 अगस्त तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट

by Carbonmedia
()

देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज (3 अगस्त 2025) की सुबह से राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश देखने को मिली है. इसके साथ ही लोगों को उमस से भी राहत मिली है.
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग केंद्र की ओर से जारी अनुमान के अनुसार, देहरादून, बागेश्वर जिले के कुछ इस समय भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थप्रियल ने बताया कि 5 अगस्त तक प्रदेश में पर्वतीय जिलों में तेज बारिश जारी रहेगी.
बारिश की वजह से 64 सड़कों पर आवाजाही रुकी
उत्तराखंड में बारिश बाद पहाड़ों का मलबा गिरने के बाद प्रदेश की लगभग 64 सड़के बंद है, इनमें से 52 सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों की हैं. इन सड़कों के बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक 13 सड़के बंद है.
आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट
इसी तरह टिहरी की 5, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में 11- 11 सड़के बंद है. इसी तरह पौड़ी में दो और नैनीताल में चार सड़के बंद हैं. देहरादून और चमोली में साथ-साथ सड़के बागेश्वर में तीन और अल्मोड़ा जिले में एक सड़क मलबा आने से बंद हुई है.
फिलहाल इन सभी सड़कों को खोलने का प्रयास स्थानीय प्रशासन कर रहा है. मगर लगातार हो रही बारिश की वजह से परेशानियां बढ़ रही है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर है. आपको उत्तराखंड बिगड़े मौसम का असर प्रदेश में जारी चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है. बारिश की वजह से कई बार यात्रा रोकी भी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: यूपी के फतेहपुर में बाढ़ ने मचाई भंयकर तबाही, हजारों बीघा फसल पानी में डूबी, राहत कार्य जारी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment