चांदनी चौक से सांसद और कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, अब कांग्रेस में ‘भारतीय’ जैसा कुछ नहीं बचा.
उन्होंने कहा कि देश की संप्रभुता की रक्षा से लेकर आर्थिक मजबूती तक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित भारत बनने की दिशा में पूरे आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.
‘राहुल गांधी का बयान देशवासियों के साथ विश्वासघात’
प्रवीण खंडेलवाल ने राहुल गांधी द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को मृत कहे जाने को न केवल गैर-जिम्मेदाराना बल्कि देशवासियों के साथ विश्वासघात बताया. उन्होंने कहा कि यह बयान 140 करोड़ देशवासियों के सपनों, मेहनत और संघर्ष का अपमान है. यह उन करोड़ों व्यापारियों, किसानों, महिला उद्यमियों और श्रमिकों के साथ धोखा है जो नए भारत की नींव को मजबूती दे रहे हैं.
‘देश की भावना से भी कट चुकी कांग्रेस’
उन्होंने कांग्रेस पार्टी को तथ्यों और सच्चाई से दूर बताया और कहा कि यह पहली बार नहीं है जब पार्टी ने विदेशी बयानों के समर्थन में देश की गरिमा को गिराया है. शशि थरूर और राजीव शुक्ला जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का राहुल गांधी के बयान से दूरी बनाना यह स्पष्ट करता है कि, कांग्रेस अब न सिर्फ़ ज़मीन से बल्कि देश की भावना से भी कट चुकी है.
‘IMF और वैश्विक संस्थाएं भारत की विकास गति की कर रहीं सराहना’
खंडेलवाल ने अंतर्राष्ट्रीय आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि IMF के अनुसार भारत 2025 और 2026 में विश्व की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था रहेगा. अर्थव्यवस्था के मामले में वर्ष 2010 में नौवें स्थान पर रहा भारत आज चौथे स्थान पर पहुंच चुका है. जबकि, डिजिटल भुगतान, इंफ्रास्ट्रक्चर और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी में भारत ने दुनिया को पीछे छोड़ दिया है.
‘डिजिटल इंडिया से लेकर रेलवे और सड़क तक, विकास हर कोने में’
उन्होंने बताया कि, डिजिटल लेन-देन में भारत अग्रणी है, जहां अक्टूबर 2024 में 23.5 लाख करोड़ रुपये के 16.5 अरब UPI ट्रांजैक्शन हुए. वहीं, 2014 की तुलना में आज भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई दोगुनी हो चुकी है और एयरपोर्ट्स की संख्या 74 से बढ़कर 158 हो गई है. रेलवे के विद्युतीकरण और वंदे भारत ट्रेनों ने यातायात को आधुनिक और तेज़ बनाया है.
‘FDI और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ऐतिहासिक निवेश’
उन्होंने कहा कि, 2024 के पहले 9 महीनों में ही भारत में 42.13 अरब डॉलर का FDI आया, जो पिछले साल की तुलना में 42% अधिक है. मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में निवेश 69% बढ़ा है, और पिछले 10 वर्षों में देश में आया FDI कुल निवेश का दो-तिहाई है, जो मोदी सरकार की स्थिर नीतियों और वैश्विक विश्वास का प्रतीक है.
‘जन-कल्याण में भी अग्रणी भारत, महिलाएं और गरीब हुए सशक्त’
खंडेलवाल ने बताया कि अब तक 52.8 करोड़ जन-धन खाते खोले जा चुके हैं जिनमें से 55% महिलाओं के नाम हैं. मुद्रा योजना के तहत 49 करोड़ ऋण दिए गए हैं. विश्व बैंक के अनुसार, 2011 से 2023 के बीच 17.1 करोड़ लोग अत्यधिक गरीबी से बाहर निकले हैं और यह दर 16.2% से घटकर केवल 2.3% रह गई है.
कांग्रेस का रिकॉर्ड भ्रष्टाचार और खोया हुआ दशक
खंडेलवाल ने, 1991 में देश को दिवालियेपन की कगार पर लाने से लेकर 2G, कोयला और कॉमनवेल्थ घोटालों तक का जिक्र कर कांग्रेस के इतिहास को भारत के आत्मविश्वास पर आघात बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत को खोया हुआ दशक दिया जबकि मोदी सरकार ने एक नया भरोसा, नई दिशा और नई ऊर्जा दी है.
‘आलोचना नहीं, यह कांग्रेस की हताशा’
उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को मृत कहना न केवल तथ्यहीन है, बल्कि उस राजनीतिक हताशा का भी संकेत है जो दिशा, दृष्टि और जनसमर्थन खो चुकी है. यह उस पार्टी की सोच है जो अब देश की नब्ज़ पहचानने में असफल हो चुकी है.
अंत में खंडेलवाल ने कहा कि, भारत की अर्थव्यवस्था पुनरुत्थानशील है. यह आत्मविश्वास से आगे बढ़ रही है, दुनिया को आकार देने की क्षमता रखती है और हमें इस पर गर्व है. इसका अपमान नहीं, सम्मान होना चाहिए. और यदि कोई इसका अपमान करेगा, तो तथ्यों, राष्ट्रभक्ति और गर्व के साथ हम उसका जवाब देंगे.
‘डेड इकॉनमी’ वाले बयान पर गरमाई सियासत, अब बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राहुल गांधी पर कही ये बात
2
previous post