इंदौर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक घटना सामने आई है. गार्ड द्वारा तीन बेजुबान श्वानों को डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इस क्रूरता की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इंदौर के लसूड़िया इलाके से अमानवीय घटना सामने आई है. एक बिल्डिंग के गार्ड ने कुत्ते के दो पिल्लों को क्रूरता से पीटा और बोरी में भरकर सुनसान इलाके में फेंक दिया. घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें गार्ड पिल्लों को बेरहमी से डंडे से पीट और बोरी में भर रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डंडे से पीटते हुए सीसीटीवी में हुआ कैद
दरअसल श्वानो की पिटाई की घटना लसुड़िया क्षेत्र के वीणा नगर की है. कुछ दिन पहले इलाके में एक फीमेल डॉग ने पिल्लों को जन्म दिया था, जो अक्सर कपड़ा शॉप के पास कचरे के ढेर पर सोते देखे जाते थे. पास की ही बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड दशरथ 29 जुलाई की सुबह इन पिल्लों को डंडे से पीटते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ.
कड़ी कार्रवाई की की गई है मांग
इसके बाद वह उन्हें एक बोरे में भरकर ले गया और सुनसान जगह पर फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पीपल फॉर एनिमल नामक एक सामाजिक संस्था ने इस मामले का संज्ञान लिया और लसुड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई. संस्था की ओर से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
संबंधित धाराओं में की जाएगी सख्त कार्रवाई
इंदौर पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. वही एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है वीडियो संज्ञान में आया है विडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर: गार्ड की क्रूरता, बेजुबान कुत्तों को पीट-पीटकर मार डाला, घटना CCTV में कैद
2