लुधियाना| शहर की बसंत एवेन्यू सब्ज़ी मंडी एक बार फिर अवैध वसूली और गुंडागर्दी की चपेट में है। रविवार देर रात करीब 10 से 15 युवक काली थार गाड़ी में मंडी में घुसे और रेहडी–फड़ी वालों से ‘प्रधानगी’ के नाम पर जबरन पैसे वसूलने लगे। जब कुछ दुकानदारों ने पैसे देने से इनकार किया तो उनसे मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी तक दे डाली गई। राजू फ्रूट वाला, जो वर्षों से मंडी में कारोबार कर रहा है, ने बताया, “ये लोग आते ही बोले-हम पहले भी वसूली करते थे, अब भी करेंगे। अगर रेडी लगानी है तो प्रधानगी दो, विक्रेताओं ने घटना की वीडियो फुटेज भी पुलिस को सौंपी, जिसमें आरोपियों की करतूतें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। बसंत चौकी के नाइट इंचार्ज अमन ने बताया, “हमें शिकायत और फुटेज मिल चुकी है। मामले की जांच जारी है। साक्ष्यों के आधार पर जल्द केस दर्ज किया जाएगा।”रेहडी–फड़ी विक्रेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि मंडी क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए और वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि वे चैन से रोज़ी–रोटी कमा सकें। वरना यहां से हटा देंगे।”स्थानीय कारोबारियों के अनुसार, इस अवैध वसूली के पीछे कथित रूप से एक व्यक्ति है, जो पहले भी इस तरह की वसूली में शामिल रहा है। अब वह अपने गुर्गों के जरिए फिर से दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। घटना के बाद मंडी के सभी सब्ज़ी विक्रेता एकजुट होकर बसंत चौकी पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
बसंत एवेन्यू सब्ज़ी मंडी में गुंडागर्दी, रेहड़ी वालों से वसूली, विरोध करने पर मारपीट
2