2
अमृतसर | विरसा विहार के सहयोग से चौथे 8 दिवसीय सुर उत्सव का समापन विरसा विहार स्थित करतार सिंह दुग्गल ऑडिटोरियम में हुआ, जिसमें इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम से पहले विरसा विहार के प्रांगण में स्थापित मोहम्मद रफी साहिब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। यह सुर उत्सव शास्त्रीय संगीत, साहित्य, संगीत, सूफी संगीत, लोक संगीत और सिनेमा जगत की प्रमुख हस्तियों को समर्पित है। सुर उत्सव के अंतिम दिन, गायक हरिंदर सोहल ने बड़ी धूमधाम से पंजाबी लोक संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पंजाबी बाल साहित्य पुरस्कार विजेता कुलबीर सिंह सूरी को कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।