3
जालंधर| अंबिका कॉलोनी में नई सड़कों के विकास कार्य का शुभारंभ कौंसलर राजेश ठाकुर और नार्थ हलका प्रभारी दिनेश ढल्ल ने कराया। इस मौके पर कौंसलर राजेश ने मेयर मेयर वनीत धीर और हलका प्रभारी का धन्यवाद किया और लोगों को आश्वासित किया कि वार्ड – 76 में जैसे कुछ दिन पहले सीवरेज की कम्प्लेंट्स को 0 करने वाला जालंधर का पहला वार्ड बना है। वहीं वार्ड में लाइट, पानी की समस्या, टूटी सड़कें को बनाने का प्रयास होगा।