चिन्मय मिशन अमृतसर के तहत बाल विहार का दो दिवसीय कैंप चिन्मय अमृत आश्रम में लगाया गया। इसमें लगभग 11 स्कूलों के 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इसके जरिए नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के छात्रों ने भारतीय संस्कृति और मूल्यों की विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कैंप के दौरान एक जून को पहले दिन चिन्मय मिशन अध्यक्ष अविनाश महेंद्रू, भवंज़ विद्यालय की निर्देशिका डॉ. अनीता भल्ला, भवंज विद्यालय इस्लामाबाद की प्राचार्या वनीता महेंद्रू एवं चिन्मय मिशन वानप्रस्थ कार्यक्रम के अध्यक्ष एसएन जोशी की उपस्थिति में स्टोरी टेलिंग सेशन, भजन, नृत्य, योगा व विभिन्न गेम्ज़ से बच्चों को भारतीय संस्कृति का बोध कराया गया। दूसरे दिन बच्चों ने अपने अलग-अलग ग्रुप को निर्धारित किए गए विषय पर रोल प्ले में दशावतार, मटकी फ़ोड़ना, रास लीला नृत्य, भजन संकीर्तन, डांडिया नृत्य, राम सेतु दृश्य आदि प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति को जीवंत कर नए अनुभव जुटाए। योगा व गेम्ज़ के माध्यम से बच्चों ने योग शक्ति, आपसी सहयोग, संगठन का बल आदि मूल्यों को सीखा। बच्चों ने कैंप क्विज में स्पीरिचुअल ज्ञान को दर्शाया और इसके माध्यम से संयम, सहयोग, अनुशासन आदि मूल्यों को प्राप्त किया। इस कैंप में उपस्थित अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को अन्य बच्चों के संग प्रेम व सहयोग से भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए देख कैंप की भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा भविष्य में फिर इस प्रकार के कैंप आयोजित करने के लिए अभिलाषा जताई। बच्चों ने खेल-खेल में बहुत सी अच्छी चीजें सीखीं। इस कैंप में आए हर बच्चे ने सभी गतिविधियों में भाग लिया और आनंद उठाया। बच्चों को प्रसाद वितरित कर इस कैंप का समापन हुआ।
भजन, नृत्य और योग से 150 से अधिक स्कूली बच्चों को करवाया भारतीय संस्कृति का बोध
6