रंजीत एवेन्यू के नागपाल टॉवर फ्लोर-4 में करीब 11 माह पहले लाइसेंस की वैधता समाप्त होने के बाद भी योर डेस्टिनेशन वीजा कंसल्टेंसी के द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगी की जा रही थी। मामले की शिकायत प्रशासन को मिलने के बाद डीसी साक्षी साहनी ने कंसल्टेंसी का लाइसेंस रद्द कर दिया है। डीसी ने बताया कि गुरशरण सिंह सोढ़ी ने उक्त वीजा कंसल्टेंसी के बोर में ई-मेल से शिकायत भेजी थी। इस एजेंसी ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की है। जिसके बाद मामले की जांच एसडीएम-2 को सौंपी गई थी। रिपोर्ट में सामने आया कि बीते 9 जुलाई 2023 से लाइसेंस समाप्त हो चुका। इसके बाद भी कंसलटेंसी सेंटर चला रहा था। पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल्स एक्ट रेगुलेशन एक्ट 2012 की धारा 6(1)(ई) के तहत कार्रवाई कंसलटेंसी के खिलाफ की गई है। डीसी ने कहा कि नियम विपरीत या अवैध तरीके से कोई भी आईलेट्स सेंटर-वीजा कंसल्टेंसी या अन्य कोई चलता पाया गया तो बख्शा नहीं जाएगा। बिना लाइसेंस के कोई भी फर्म चला रहा उसकी शिकायत मिली या प्रशासन के स्वत: जांच में पाया तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
“डेस्टिनेशन वीजा’ बिना वैधता कर रहा था एजेंटी, लाइसेंस रद्द
9