SAD भर्ती कमेटी नया प्रधान चुनने की तैयारी में:एसजीपीसी ने टकराव टालने के लिए तख्त को भेजा खत; जत्थेदार लेंगे आखिरी फैसला

by Carbonmedia
()

शिरोमणि अकाली दल की भर्ती के लिए श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से गठित कमेटी अब जल्द ही अपना नया प्रधान चुनने की तैयारी में है। भर्ती कमेटी की तरफ से एक खत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को भेजा गया है। जिसमें आने वाली 11 अगस्त को तेजा सिंह समुद्री हाल में इजलास बुलाने की अनुमति मांगी है। लेकिन, एसजीपीसी की तरफ से किसी भी तरह के टकराव को रोकने के लिए अनुमति का खत श्री अकाल तख्त साहिब को भेज दिया गया है। यह एक कोशिश अकाली दल व भर्ती कमेटी के बीच विवाद व टकराव को रोकने लिए एसजीपीसी की तरफ से की गई है। भर्ती कमेटी की तरफ से उठाए गए इस कदम से अकाली दल में नया विवाद शुरू हो सकता है। अगर ये विवाद अभी ना थमा तो तरनतारन में होने वाले उप-चुनावों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। दरसअल, एसजीपीसी के कई सदस्यों का समर्थन इस समय भर्ती कमेटी के साथ है। तेजा सिंह समुद्री हाल में बुलाना चाहते हैं इजलास खत में अकाली दल भर्ती कमेटी के पांचों सदस्यों मनप्रीत सिंह अयाली, गुरप्रताप सिंह वडाला, संता सिंह उमैदपुर, इकबाल सिंह झूंडा और बीबी सतवंत कौर ने कहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 11 अगस्त को नया प्रधान चुनने के लिए जनरल इजलास बुलाया जा रहा है। कमेटी चाहती है कि ये इजलास एसजीपीसी कार्यालय तेजा सिंह समुद्री हाल में बुलाया जाए। श्री अकाल तख्त साहिब को भेजा खत SGPC के मेंबर कुलवंत सिंह मनन ने जानकारी दी कि भर्ती कमेटी की तरफ से खत भेजा गया है। इस पर विचार करने के लिए इसे श्री अकाल तख्त साहिब को भेज दिया गया है। जो आदेश श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से आएगा, उस पर अमल किया जाएगा। 2 दिसंबर के आदेश के बाद शुरू हुआ था विवाद 2 दिसंबर को जारी एक प्रमुख आदेश में तख्तों के सिंह साहिबानों ने शिअद के पुनर्गठन के लिए 7 सदस्यीय शिअद भर्ती कमेटी (अब पांच सदस्यीय) का गठन किया था। एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी व पूर्व प्रधान किरपाल सिंह बडूंगर द्वारा इस्तीफा देने के बाद उक्त कमेटी के शेष पांच सदस्य ही इसमें बचे। मार्च महीने में इस कमेटी ने भर्ती मुहीम को शुरू किया। जिसके पहले मैंबर पूर्व जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह थे। अब भर्ती कमेटी ने शिअद प्रधान सुखबीर बादल के समांतर प्रधान का चयन करने के लिए 11 अगस्त को बैठक बुलाई है। उक्त बैठक एसजीपीसी मुख्यालय तेजा सिंह समुद्री हाल में बुलाने के लिए भर्ती कमेटी जद्दोजहद में लगी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment