पानीपत जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष और आकर्षक “फ्रीडम प्लान” की घोषणा की है। इस योजना के तहत नए उपभोक्ताओं को महज 1 रुपए में बीएसएनएल की हाल ही में शुरू हुई 4G सेवाओं का एक माह तक लाभ लेने का अवसर मिलेगा। अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा बता दें कि योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को मुफ्त सिम कार्ड प्रदान किया जाएगा। जिसमें उन्हें प्रत्येक दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी प्राप्त होगी। यह ऑफर 01 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक सीमित अवधि के लिए लागू रहेगा। प्रदेश के 2250 टावरों से सेवाएं शुरू हरियाणा दूरसंचार परिमंडल मुख्य महाप्रबंधक अमित सिंगल ने बताया कि यह योजना उपभोक्ताओं को बीएसएनएल की स्वदेशी 4G तकनीक का अनुभव लेने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। उन्होंने जानकारी दी, कि बीएसएनएल ने हाल ही में हरियाणा राज्य में 2250 से अधिक टावरों के माध्यम से मॉडर्न 4G सेवाएं शुरू की हैं। जिससे उपभोक्ताओं को तेज, विश्वसनीय और स्वदेशी नेटवर्क का लाभ मिलेगा। इस विशेष फ्रीडम प्लान का लाभ उठाने के इच्छुक उपभोक्ता बीएसएनएल के अधिकृत चैनल पार्टनर्स या निकटतम बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। फ्रीडम प्लान में मिलने वाली सुविधाएं – अनलिमिटेड कॉल्स। – प्रतिदिन 100 मैसेज की सुविधा। – रोजाना 2 GB 4G डेटा। – सिर्फ 1 रुपए में नया SIM कार्ड। – फेयर यूजेज पॉलिसी के तहत डेटा खत्म होने पर गति 40 kbps तक सीमित कर दी जाएगी। डिजिटल आजादी का अनुभव देने की कोशिश सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ‘फ्रीडम ऑफर’ के जरिए लोगों को डिजिटल आजादी का अनुभव देने की कोशिश की है। सिर्फ 1 रुपए में 30 दिन की फ्री कॉलिंग, डेली 2GB 4G डेटा, 100 SMS और नया SIM बिल्कुल मुफ्त में मिल रहा है जबकि अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां ये सुविधाएं 349 रुपए, 379 रुपए और 399 रुपए के रिचार्ज प्लान पर ऑफर कर रही हैं। BSNL फ्रीडम प्लान ‘आजादी का अमृतकाल’ जैसे मिशन को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पानीपत में स्वतंत्रता दिवस पर BSNL का फ्रीडम प्लान पेश:1 रूपए में स्वदेशी 4G तकनीक सेवा का अनुभव, रोजाना 2GB डेटा मिलेगा
2