हरियाणा के नारनौल में वर्ष 2025-26 के लिए जमीनों के कलेक्टर रेट निर्धारित कर दिए गए हैं। इसके लिए लोगों से 31 जुलाई तक आपत्ति या सुझाव मांगे गए थे। लेकिन कोई भी आपत्ति नहीं आई। अब प्रस्तावित कलेक्टर रेट एक अगस्त से लागू हो गए। शहर के एकमात्र हुडा सेक्टर एक में कॉमर्शियल भूखंडों के लिए 27500 से 32 हजार रुपए प्रति वर्ग गज करते हुए 16 फीसदी बढ़े हुए कलेक्टर रेट लागू हो गए। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक कलेक्टर रेट महेंद्रगढ़ रोड पर डीसी निवासी सचिवालय तक 1.9 लाख रुपए प्रति वर्गगज तय किए हैं। सिंघाना टी प्वाइंट, महावीर चौक से बस स्टैंड, तालाब बहादुर सिंह और महावीर चौक से आईटीआई तक के क्षेत्र में कलेक्टर रेट 10 फीसदी बढ़ाकर 97 हजार रुपए प्रति वर्गगज हो गए हैं। कोरियावास रोड पर भी बढ़े रेट वहीं कोरियावास रोड पर बाइपास से मेडिकल कॉलेज तक भी जमीन के रेट में बढ़ोतरी हुई है। जहां व्यवसायिक कार्य के लिए कलेक्टर रेट 60500 रुपए से बढ़ाकर 70 हजार रुपए करते हुए 16 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। इसी तरह काठ मंडी, अनाज मंडी, मानक चौक, स्कूटर मार्केट, मोहिनी गली, गांधी बाजार, नया बाजार, आजाद चौक, बजाजा बाजार में भी 88 हजार से 97 हजार प्रस्तावित किया है। महेंद्रगढ़ रोड पर भी पहुंची एक लाख वर्ग गज के पास जमीन नारनौल में महावीर चौक से डीआरडीए ऑफिस, सिंघाना टी प्वाइंट, महावीर चौक से आईटीआई, सैनिक बोर्ड दफ्तर, तालाब बहादुर सिंह सड़क मार्ग पर कलेक्टर रेट 88 से 97 हजार प्रति वर्ग तक पहुंच जाएगी। वहीं अग्रसेन चौक से तालाब बहादुर और राजीव चौक से अग्रसेन चौक तक 74800 से 82 हजार रुपए तक जमीन के रेट हो गए। शहर के अंदर भी बढ़ गए रेट सिविल अस्पताल से अग्रसेन चौक तक 82500 से 91 हजार, राजीव चौक से काठ मंडी 66 से 72 हजार 500 रुपए और दादू चौक से मानक चौक 72600 से 80 हजार रुपए प्रति गज हो गया। इसी तरह पंचायत भवन से नसीबपुर, आईटीआई मैदान से पंचायत भवन, बाबा खेतानाथ कॉम्पलेक्स से सिंघाना रोड, बस स्टैंड, बाबा खेतानाथ कॉम्पलेक्स से महेंद्रगढ़ रोड 97 हजार रुपए प्रति वर्ग गज तक हो जाएगा। इस बारे में डीआरओ राकेश कुमार ने बताया कि कलेक्टर रेट के लिए आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी। 31 जुलाई की शाम तक कोई आपत्ति नहीं आई। अब एक अगस्त से प्रस्तावित कलेक्टर रेट लागू हो गए हैं।
नारनौल में जमीनों के रेट एक लाख रुपए पार:मुख्य मार्गों पर बढ़े सबसे ज्यादा रेट, शहर के बीच में भी जमीन खरीदना हुआ सपना
2