पंजाब के लुधियाना में आज CM भगवंत मान विशेष रूप से पहुंच रहे है। मान आज ‘नशा मुक्ति मोर्चा’ के जोन प्रभारियों के साथ फिरोजपुर रोड स्थित किंग्स विला रिसॉर्ट में बैठक भी करेंगे। मान लुधियाना जिले में नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वहीं आज शहर में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी पहुंच रहे है। वह भारत नगर चौक में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करेंगे। डल्लेवाल ने बातचीत दौरान कहा कि लैंड पूलिंग मामले को लेकर सभी किसान जत्थेबंदियां गंभीर है। सभी एकजुट होकर सरकार की धक्केशाही का विरोध कर रहे है। 7 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन एकता द्वारा गांव जोधां में रोष धरना दिया जा रहा है, जिसमें करीब 70 हजार किसान पहुंचेगे। यहां बता दें कि 8 अगस्त को फिरोजपुर रोड स्थित शहंशाह पैलेस में किसान नेताओं द्वारा कुर्सी लगाई जाएगी और सीएम भगवंत मान को लैंड पूलिंग मामले में किसानों को जानकारियां देने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। किसानों ने सीएम मान से कहा है कि वह खुद या अपनी मंत्रियों को किसानों के सवालों का जवाब देने के लिए भेजे। किसान उनकी प्रतीक्षा करेंगे।
CM भगवंत मान आज लुधियाना में:”युद्ध नशे विरुद्ध” को लेकर करेंगे समीक्षा; किसान नेता जगजीत डल्लेवाल भी लैंड पूलिंग को लेकर करेंगे बैठक
2