भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट के चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने इतिहास रचा, वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इसी के साथ इस सीरीज में 1000 से अधिक गेंदें फेंककर वह एक और खास लिस्ट में शामिल हो गए. इससे पहले जसप्रीत बुमराह भारत के आखिरी गेंदबाज थे, जिन्होंने 4 साल पहले एक टेस्ट सीरीज में 1 हजार से अधिक गेंदें फेंकी थी.
भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट का चौथा दिन जब शुरू हुआ तो भारत अच्छी स्थिति में था, लेकिन हैरी ब्रूक (111) और जो रुट (105) के शतक से भारतीय टीम पिछड़ी गई, लेकिन तीसरे सेशन में बारिश से खेल रुका और फिर जब शुरू हुआ तो भारतीय गेंदबाजों ने कहर ढाया. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी की. आखिरी 7 ओवरों में सिर्फ 9 रन दिए और कृष्णा ने रुट और जैकब बेथल के रूप में 2 बड़े विकेट लिए.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 में सिराज ने फेंकी 1000 से ज्यादा गेंदें
अभी तक मोहम्मद सिराज 5 मैचों में 1088 गेंदें फेंक चुके हैं, इसमें उन्होंने 36.85 की एवरेज के साथ 737 रन दिए हैं और 20 विकेट हासिल किए. आज 5वें टेस्ट का आखिरी दिन का खेल बचा हुआ है. सिराज एक टेस्ट में 1000 गेंदें डालने वाले पहले भारतीय गेंदबाज नहीं हैं, उनसे पहले 27 बार ऐसा हो चुका है. लेकिन 4 साल बाद कोई भारतीय गेंदबाज ऐसा कर पाया, इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 2021 में इंग्लैंड के ही खिलाफ ऐसा किया था.
मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास
मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में अभी तक 20 विकेट ले लिए हैं, वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इंग्लैंड में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट बुमराह के नाम हैं, जिन्होंने 2021 में कुल 23 विकेट लिए थे.
मोहम्मद सिराज ने फेंकी 1000 से ज्यादा गेंदें, IND vs ENG टेस्ट सीरीज में रचा इतिहास; खास लिस्ट में शामिल
2