अजय देवगन की कॉमेडी ड्रामा ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का जहां तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ से क्लैश हुआ था तो वहीं ‘सैयारा’ से भी इसे कड़ा मुकाबला करना पड़ा. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था.इसी के साथ इसकी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत हुई. वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में तेजी भी आई. चलिए यहां जानते हैं ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया?
‘सन ऑफ सरदार 2’ की तीसरे दिन की कमाई कितनी रही? ‘सन ऑफ सरदार 2’ से अजय देवगन की साल 2025 की दूसरी रिलीज फिल्म है. इससे पहले एक्टर की रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. हालांकि ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शुरुआत धीमी हुई थी लेकिन इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसी के साथ ओपनिंग वीकेंड पर इसे दर्शकों का पूरा साथ मिला है. फिल्म की कमाई में शनिवार को तेजी आई थी. वहीं तीसरे दिन रविवार को भी इसके कलेक्शन में उछाल देखा गया. इसी के साथ इसने रविवार को अपनी कंप्टीटर धड़क 2 और सैयारा से ज्यादा का कारोबार किया. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़ कमाए थे.
दूसरे दिन फिल्म ने 13.79 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 8.25 करोड़ कमाए.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 24.75 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने धड़क 2 को छोड़ा पीछे‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई अजय की पिछली रिलीज़, रेड 2 के आसपास भी नहीं है, लेकिन यह सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 से आगे निकलने में कामयाब रही है. धड़क 2 भी एक अगस्त को ही रिलीज़ हुई थी. बता दें कि धड़क 2 अपने ओपनिंग वीकेंड में ₹11.50 करोड़ की कमाई कर पाई है. यानी एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली ‘सन ऑफ सरदार 2’ और धड़क 2 के बीच कमाई में जमीन आसमान का अंतर आ गया है.
सन ऑफ़ सरदार 2 के बारे मेंविजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित और अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा द्वारा जॉइंटली प्रोड्यूस की गई है. यह कॉमेडी ड्रामा 2012 में आई फिल्म सन ऑफ़ सरदार की सीक्वल है. फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म नीरू बाजवा की बॉलीवुड में शुरुआत भी है.
ये भी पढ़ें:-‘सैयारा’ नहीं थमने वाली, तीसरे संडे भी मचा दिया गदर, जानें- क्या बन पाई 300 करोड़ी फिल्म?