गुरुग्राम के डुंडाहेड़ा गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी और तीन अन्य के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को छिपा दिया। मृतक की पहचान 37 वर्षीय विक्रम के रूप में हुई है, जो बिहार के नवादा का रहने वाला था.
पुलिस ने इस मामले में विक्रम की पत्नी सोनी देवी (35) और उसके कथित प्रेमी रविंद्र (34) समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीटीआई के अनुसार, यह हत्या 26 जुलाई को हुई थी, लेकिन पत्नी ने 28 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
बेटी ने देखी थी आपत्तिजनक वीडियो
पुलिस के मुताबिक, सोनी और रविंद्र के बीच करीब एक साल से संबंध थे. एक दिन उनकी बेटी ने रविंद्र के फोन में आपत्तिजनक वीडियो देख ली और पिता को बता दिया. इसके बाद पत्नी और प्रेमी ने मिलकर विक्रम की हत्या की साजिश रची. उन्होंने इंटरनेट और यूट्यूब पर हत्या और शव छिपाने के तरीके खोजे.
ऐसे दिया क्रूर वारदात को अंजाम
सोनी देवी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट 28 जुलाई को उद्योग विहार थाने में दर्ज कराई थी. लेकिन 26 जुलाई को ही रविंद्र और उसके दो साथी, मनीष (19) और फरियाद (20) ने विक्रम को घर लौटते समय कार में खींच लिया और रस्सी से गला घोंट कर मार डाला.
शव को मोहम्मदपुर झारसा गांव में रविंद्र के चाचा संतारपाल (60) की मदद से दफना दिया गया. शव को पहले से खोदे गड्ढे में डाला गया, जो संतारपाल ने रविंद्र के कहने पर खुदवाया था.
गिरफ्तारी और कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में रविंद्र ने पूरे मामले को कबूल कर लिया. इसके बाद उसके दो साथी मनीष और फरियाद को गिरफ्तार कर 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. संतारपाल को भी शनिवार (2 अगस्त) को गिरफ्तार किया गया और रविवार (3 अगस्त) को 5 दिन की रिमांड पर लिया गया.
वहीं, सोनी देवी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पूछताछ में सोनी ने माना कि वह रविंद्र के साथ संपर्क में थी और पूरे घटनाक्रम के दौरान फोन पर बातचीत होती रही.
Gurugram: बेटी ने देखी वो वीडियो, फिर मां ने प्रेमी संग मिल कर रची ऐसी साजिश, कांप उठेगी रूह
2