दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में नॉर्थ ईस्ट के 2 छात्रों पर चाकू से हमले की वारदात को दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा दिया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.
हमले में इस्तेमाल किया गया खून से सना चाकू भी दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 31 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे विजयनगर डबल स्टोरी इलाके में मणिपुर के रहने वाले 2 छात्र, जेरी और शेफर्ड, एक दुकान से पानी खरीद रहे थे.
आरोपियों को पकड़ने के लिए तुरंत एक टीम का गठन किया
तभी 2 बाइक पर सवार चार युवक वहां पहुंचे और दोनों छात्रों से बदसलूकी करने लगे. कहासुनी के बाद एक युवक ने चाकू निकालकर जैरी के पेट में और शेफर्ड के पीछे के हिस्से में हमला कर दिया.
मौके पर मौजूद उनके दोस्त ने दोनों को तुरंत हिंदू राव अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मॉडल टाउन थाने में तुरंत इस मामले की FIR दर्ज की और आरोपियों को पकड़ने के लिए तुरंत एक टीम का गठन कर दिया.
मामले में चौथे आरोपी की पहचान की जा रही है
दिल्ली पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज की जांच की, संदिग्धों के कॉल रिकॉर्ड खंगाले और स्थानीय सूत्रों से इस मामले में जानकारी जुटाई. पुलिस ने सूचनाओं के आधार पर गुरमंडी इलाके में छापेमारी की, जिससे 2 आरोपी कृष्णा और कृष्णा कश्यपको गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया.
पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया, जिसे केस प्रॉपर्टी तौर पर जब्त किया गया है.
वहीं, इस मामले में शामिल चौथे आरोपी की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दिल्ली में छात्रों पर चाकू से हमला, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया केस, एक नाबालिग समेत 3 को पकड़ा
2