झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. जमशेदपुर स्थित अपने घर में बाथरूम में गिरने से उन्हें सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया.
वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने रविवार (3 अगस्त) को अस्पताल जाकर उनका हाल जाना और बताया कि डॉक्टरों की एक टीम लगातार निगरानी में रखकर इलाज कर रही है.
हमारे कम से कदम मिलाकर चलने वाले बड़े भाई मंत्री आदरणीय श्री रामदास सोरेन जी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल मे चल रहा है । डॉक्टर सुधीर त्यागी की अगुवाई में चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है। उनके दोनों पुत्र रोबिन… pic.twitter.com/2yRphhDXB1
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) August 3, 2025
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचे दिल्ली
शनिवार (2 अगस्त) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अस्पताल जाकर रामदास सोरेन का हालचाल जाना और सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखा. उन्होंने कहा, “रामदास दा झारखंड आंदोलन के प्रमुख योद्धा रहे हैं. संघर्षों से भरे जीवन में उन्होंने हर चुनौती को मात दी है, और इस बार भी वे जरूर विजयी होकर लौटेंगे. भगवान मरांग बुरु उन्हें शक्ति और साहस दें.”
झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी योद्धा रहे हैं आदरणीय रामदास दा। संघर्ष कर उन्होंने हमेशा हर चुनौती को मात दी है, इस बार फिर वह विजयी होंगे। मरांग बुरु अपने इस लाल को शक्ति और साहस दे।आज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाजरत आदरणीय रामदास दा का उपस्थित डॉक्टर्स से हालचाल जाना। pic.twitter.com/Sx0l3nHZza
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 2, 2025
जनता और सहयोगियों की प्रार्थनाएं
रामदास सोरेन की गिरती सेहत की खबर से पूरे झारखंड में चिंता का माहौल है. जमीनी नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ चेहरा होने के कारण वे आदिवासी समाज और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं की जा रही हैं.