राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पद के लिए आवेदन कल यानी 5 अगस्त से शुरू होंगे। लास्ट डेट 3 सितंबर 2025 की रात 12 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2026 को प्रस्तावित है। कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 40 साल से कम होनी चाहिए। आयोग की ओर से पूर्व में साल 2019 में भर्ती निकाली गई। ऐसे में आयु की गणना का आधार एक जनवरी 2020 को रखा गया था इसलिए अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की अतिरिक्त छूट देय होगी। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (Multiple choice type question) के होंगे। विस्तृत पाठ्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। (अधिक जानकारी के लिए करें यहां क्लिक) इन भर्तियों में आवेदन प्रोसेस जारी इन 3 वैकेंसी में भी जल्द शुरू होंगे आवेदन ऐसे करें अप्लाई
वेटरनरी ऑफिसर के 1100 पदों पर वैकेंसी, कल से आवेदन:3 सितम्बर लास्ट डेट; आयु सीमा में मिलेगी कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट
2