Swami Kailashananda Giri: स्वामी कैलाशानंद से जानें कहानी उस संत की, जिनके पास है व्यक्ति को अमर करने का वरदान

by Carbonmedia
()

Swami Kailashananda Giri: भारत देश संत-महात्माओं एवं ऋषिमुनियों का देश है.भारत में संतों की एक समृद्ध परंपरा रही है, और कई ऐसे संत हुए हैं जिन्होंने अपने चमत्कारों और आध्यात्मिक ज्ञान से लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. जैसे नीम करोली बाबा, देवरहा बाबा आदि अपने चमत्कारों के लिए जाने जाते हैं. आज भी इनके चमत्कार सुनकर लोगों को आश्चर्य होता है.
ऐसे ही एक संत थे कामराज गुरु, स्वामी कैलाशानंद गिरी के अनुसार इनके पास अद्भुत शक्तियां थी, वह कहते हैं कि कामराज गुरु अमर हैं, जिस पर उनकी कृपा हो जाए वो अमर हो जाता है. स्वामी कैलाशानंद गिरी से जानें कामराज गुरु की आश्चर्य करने वाली कहानी.
एक संत, जिन्हें अमर करने का वरदान का अधिकार
स्वामी कैलाशानंद गिरी ने बताया कि कामराज महाराज परम सिद्धपुरुष माने जाते हैं. इन्हें दुनिया के सबसे बड़े तंत्र साधक के रूप में पूजा जाता है. स्वामी कैलाशानंद गिरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कामराज गुरु इस पृथ्वी के वह साधु हैं जिनको अमर करने का अधिकार है. जिस पर भी वो कृपा कर देंगे वो अमर हो जाएगा. कामराज गुरु जी का एक नाम अमरा गुरु भी है.
मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के दो प्रसिद्ध वीर योद्धा थे आल्हा और उदल. इन्होंने पृथ्वीराज सिंह चौहान के साथ लड़ाई लड़ी थी, जिसमें उदल वीरगति को प्राप्त हुए लेकिन आल्हा को कामराज गुरु से अमरता का वरदान प्राप्त था. स्वामी कैलाशानंद गिरी बताते हैं कि बाबा कामराज आज भी अदर्श्य रूप में पृथ्वी पर मौजदू हैं.
कामराज गुरुजी ने नील पर्वत के पास दक्षिण काली मंदिर की स्थापना की, जो एक तांत्रिक सिद्धपीठ है. उन्हें अमर माना जाता है और यह भी कहा जाता है कि वे आज भी मंदिर परिसर में मां के साथ विद्यमान हैं.
Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण करते हैं इस पौधे में वास, जन्माष्टमी से पहले घर ले आएं, बनी रहेगी कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment