मध्य प्रदेश के रतलाम पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के हाल ही में दिए बयान पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रज्ञा जी पर नहीं, हमारे इंदौर के श्याम साहू जी को भी पकड़ा गया था.
उनसे भी कहा गया कि संघ के लोगों का नाम लो. उन्हें इतना मारा गया कि अब वे चल-फिर भी नहीं पा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी जी के आदेश पर जो ज्यादती करनी थी, उन लोगों ने सारी ज्यादती की. लेकिन हमारे जो लोग इसमें फंसाए गए थे, वे बड़े मजबूत लोग थे, क्योंकि वे खुद ही झूठे फंसाए गए थे. तो वे किसी और का झूठा नाम कैसे लेते?
क्या बीजेपी अब कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कोर्ट जाएगी
विजयवर्गीय ने आगे कहा कि अब तो न्यायालय का फैसला आ चुका है. सोनिया गांधी, चिदंबरम जी और शिंदे जी को, जिन्होंने ‘हिंदू आतंकवाद’ के नाम से इस दुनिया को एक नई टर्मिनोलॉजी दी थी, अब जवाब देना होगा.
एटीएस के पूर्व अधिकारी महबूब मुजावर के बयान पर मीडिया ने जब नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा कि क्या बीजेपी अब कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कोर्ट जाएगी या कोई और कार्रवाई करेगी.
कांग्रेस के गाल पर करारा तमाचा पड़ा है – कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि महबूब मुजावर ने साफ कहा है कि बीजेपी और संघ के लोगों को टारगेट कर उन्हें झूठे मामलों में फंसाया गया. इसके कारण कांग्रेस के गाल पर करारा तमाचा पड़ा है और मुझे लगता है कि उन्हें इतनी जोर का तमाचा लगा है कि शर्म से डूब मरना चाहिए.
इस पर आगे जवाब देते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि हम कभी भी बदले की भावना से राजनीति नहीं करते. लेकिन जिन-जिन लोगों ने इस घटना को राजनीतिक रंग दिया, उनके खिलाफ अगर कुछ करना होगा, तो हम कोर्ट से मार्गदर्शन लेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
दरअसल, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रतलाम जिले के जावरा नगर परिषद के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और अपनी भड़ास निकाली.
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर तीखा हमला, मालेगांव ब्लास्ट केस को लेकर बोले- ‘शर्म से डूब मरें’
2