भारत में मानसून अब अपने चरम पर है और इसका असर देश के हर कोने में देखा जा रहा है. उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक मूसलधार बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए हैं. नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर रहा है और निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज 4 अगस्त को यहां तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली विशेष रूप से प्रभावित हो सकते हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले में न निकलें और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें. यूपी के मौसम का हालदेश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य यूपी में भी मौसम बदलने वाला है. राज्य के 50 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश होने चेतावनी जारी की गई है. बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर में तेज हवा और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ, फतेहपुर, कन्नौज, हमीरपुर, मेरठ, हापुड़, बरेली, बिजनौर जैसे जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि नदियों के पास या खुले क्षेत्रों में न जाएं और बिजली गिरने के समय सावधानी बरतें.
बिहार के मौसम का हालबिहार में भी 4 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. पटना, गया, गोपालगंज, भागलपुर, सिवान, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी जैसे जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है. विभाग ने आकाशीय बिजली से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की चेतावनी दी है. ग्रामीण इलाकों में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है क्योंकि वहां बिजली गिरने की घटनाएं अधिक होती हैं.
पहाड़ी राज्यों का हालहिमाचल में मानसून सक्रिय है और 4 अगस्त को भारी से अत्यंत भारी बारिश का अनुमान है. ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट.सिरमौर, मंडी, कुल्लू, सोलन और शिमला में भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी. भूस्खलन और सड़क बाधाओं की संभावना को देखते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तराखंड में 4 अगस्त के लिए कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसमें अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उधमसिंह नगर और चमोली शामिल है. इस दौरान बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की चेतावनी दी है.
राजस्थान के मौसम का हालराजस्थान के कई जिलों में 4 अगस्त को तेज बारिश की संभावना है. बूंदी, अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा और बारन जिलों के लिए अलर्ट.स्थानीय प्रशासन ने ड्रेनेज की स्थिति को ठीक रखने और बाढ़ संभावित इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. मध्यप्रदेश में भी मानसून का असर तेज होता जा रहा है.भिंड, शिवपुरी, मोरेना, विदिशा, रायसेन, सागर, सीहोर, अशोकनगर, होशंगाबाद और छतरपुर जैसे जिलों में भारी बारिश , ग्वालियर, गुना, टीकमगढ़, निवाड़ी में मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. इस बीच निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.
IMD का पूर्वानुमानभारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि अगस्त और सितंबर 2025 के दौरान देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. यह खबर कृषि, जल संसाधन प्रबंधन और आम जनजीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र के अनुसार देश के अधिकांश हिस्सों में अगस्त में सामान्य वर्षा और सितंबर में सामान्य से अधिक वर्षा होने की उम्मीद है. न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार 1 जून से 31 जुलाई 2025 के बीच भारत में 474.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि इस अवधि के लिए सामान्य बारिश का आंकड़ा 445.8 मिमी है. यानी अब तक 6 फीसदी अधिक वर्षा हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने मांगी शिकायत में दी गई फर्जी वोटर लिस्ट की कॉपी, चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब
Weather Update: दिल्ली में मूसलाधार बारिश, यूपी के 50 जिलों के लिए चेतावनी, जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम
2