पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा लाडोवाल पर एक ट्रक ड्राइवर के हंगामा की वीडियो सामने आई है। ड्राइवर द्वारा गुस्सा में आकर बूम बैरियर तक टोल का तोड़ दिया गया। टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई। ट्रक ड्राइवर के साथ टोल कर्मियों की काफी बहसबाजी भी हुई जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने वीडियो में मारपीट और जीभ तक काटने के गंभीर आरोप लगाए है। ट्राले पर पत्थर-डंडे मारने के लगाए आरोप ट्रक ड्राइवर के साथ हंगामा होता देख तुरंत अन्य ट्रक ड्राइवर भी रुक गए। ड्राइवरों ने आरोप लगाया कि टोल कर्मियों ने ट्रक पर पत्थर और डंडे मारे है। उधर, लाडोवाल टोल प्रबंधकों की तरफ से हंगामे की सूचना तुरंत संबंधित थाना पुलिस को दी। ट्राला ओवरलोडिंग को लेकर हुआ टोल कर्मियों से हंगामा जानकारी देते हुए मामले की जांच कर रहे ASI जीवन सिंह ने कहा कि ट्राला ड्राइवर फिरोजपुर का रहने वाला है। उसका भतीजा तरनजीत हमारे पास थाना में शिकायत देने आया था। उसका आरोप था कि उसके चाचा के साथ टोल कर्मियों ने मारपीट की है जिसकी वीडियो भी उसके पास है। उसे थाना में बुलाया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वही टोल कर्मियों की भी बात सुनी जा रही है कि असल में मामले हुआ क्या है।
लुधियाना में लाडोवाल टोल पर हंगामा,VIDEO:ट्राला ओवरलोड होने के कारण हुई बहसबाजी,बूम बैरियर भी तोड़ा
2