कपूरथला के संतनपुरा मोहल्ले में एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पर महिला को कार से कुचलने की कोशिश का आरोप लगा है। यह घटना 30 जुलाई की शाम की है और पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल, घायल महिला गुरप्रीत कौर उर्फ प्रीति सिविल अस्पताल में इलाज करा रही हैं। घायल महिला ने बताया कि वह अपने घर से स्कूटी पर बाहर निकली थी, तभी मोहल्ले में नया मकान बना रहे एसआई बलजीत सिंह, जो जालंधर के एक थाने में तैनात हैं, उसने प्लॉट में बुलाया। वहां पहले से निशान सिंह मौजूद था और दोनों शराब पी रहे थे। जैसे ही वह वहां पहुंची, बलजीत सिंह ने उस पर अभद्र टिप्पणियां करना शुरू कर दीं। विरोध करने पर एसआई ने शराब से भरा गिलास उसके चेहरे पर फेंक दिया। इसके बाद प्रीति ने तुरंत थाना सिटी कपूरथला के अधिकारियों को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसी बीच दोनों आरोपी कार (PB09 T 0862) में सवार होकर भागने लगे। जब महिला ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने तेज रफ्तार कार से उसे कुचलने की कोशिश की। गनीमत रही कि प्रीति का चार साल का बच्चा बाल-बाल बच गया। सब इंस्पेक्टर पर गलत नजर रखने का आरोप महिला ने कहा- वह पहले एक इंस्पेक्टर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी और उसी से उसका एक बेटा भी है। इंस्पेक्टर की मौत के बाद एसआई बलजीत सिंह उस पर गलत नजर रखने लगा था। इस मामले में जब बलजीत सिंह से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनसे बात नहीं हो सकी। डीएसपी दीपकर्ण ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब में SI ने महिला को कुचलने की कोशिश की:आरोप-इंस्पेक्टर लिव-इन पार्टनर की मौत के बाद बुरी नजर रखता था, विरोध करने पर भड़क
2