उत्तर प्रदेश में मानसून अपने रौद्र रूप में है. बारिश की वजह से प्रदेश की नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके चलते बाढ़ और बारिश ने कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है. प्रदेश में आज (4 अगस्त) भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. सोमवार को 65 जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है. नोएडा-गाजियाबाद में सुबह से ही काले-घने बादल छाएं हैं
मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी संभाग में आज लगभग सभी स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में भी आज अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होगी. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
यूपी में आज मथुरा, हाथरस, आगरा, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा और बलरामपुर में आज बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. यहां मेघ गर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, महाराजगंज, संत कबीर नगर और बस्ती में कई जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट है.
ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, कुशीनगर, गाज़ीपुर और वाराणसी में आज अनेक स्थानों पर बारिश होगी. अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, इसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी होगी.
बारिश से बाढ़ की चपेट में आए कईं जिलें
यूपी में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 6 अगस्त से धीरे-धीरे इसमें कमी आएगी. दूसरी तरफ बारिश की वजह से प्रदेश के 17 से ज्यादा जिलों में बाढ़ का कहर है. गंगा, यमुना समेत तमाम नदियों का जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. इसकी वजह से सैकड़ों गांव पानी में डूब गए हैं और उनका संपर्क कट गया है. प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. लोगों तक दवाईयां और खाने-पीने का सामान पहुंचाया जा रहा है.
Umar Ansari: मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार, किस मामले में पुलिस ने लिया एक्शन?
UP Weather: यूपी में आज भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे जारी रहेगा सिलसिला, वज्रपात की भी चेतावनी
3