हरियाणा के रेवाड़ी में चलती ट्रेन से चोराें ने 6 लाख रुपए का सोना और कैश चोरी कर लिया। पीड़ित दंपती की शिकायत पर रेवाड़ी GRP ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के स्टेशन की CCTV फुटेज चेक करवाई जा रही है। राजस्थान के जयपुर में गोपाल नगर स्थित पर्ल ग्रीन सोसाइटी के नीरज ने बताया कि वह पत्नी के साथ ट्रेन से गुरुग्राम जा रहा था। ट्रेन के थर्ड एसी कोच में हम सवार थे, सुबह करीब सवा 3 बजे कोई हमारा पर्स उठा ले गया। पर्स में 4 तोला सोने की चूड़ियां, 2 तोला सोने का कड़ा, 15 हजार रुपए कैश, घड़ी, ड्राइविंग लाइसेंस और घर की चाबियां थी। उन्होंने पर्स चोरी का पता लगने ही आसपास तलाशने का प्रयास किया लेकिन चोर उनके हाथ नहीं लगा। नीरज ने बताया कि वह ऑटोमोबाइल कंपनी में इंजीनियर है। पत्नी के साथ गुरुग्राम घूमने के लिए आया था। चोरों ने उन्हें करीब 6 लाख रुपए से अधिक का नुकसान कर दिया। चैक किए जा रहे हैं CCTV : ASI राजकुमार रेवाड़ी GRP के ASI राजकुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। लोहारू से रेवाड़ी के बीच सभी रेलवे स्टेशन के CCTV खंगाले जा रहे हैं। चोरों का सुराग लगाने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं।
रेवाड़ी में चलती ट्रेन से 6 लाख का सोना चोरी:गुरुग्राम जा रहा था जयपुर का दंपती, ऑटोमोबाइल कंपनी में इंजीनियर
2