UP: मुजफ्फरनगर में ग्रामीणों ने फौजी को बदमाश समझकर पीटा, मारपीट में 2 लोग घायल

by Carbonmedia
()

मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के बलवाखेड़ी गांव में रविवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने दो बाइक सवार युवकों को बदमाश समझकर लाठी-डंडों और ईंटों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक भारतीय सेना में तैनात सिपाही बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहन पुत्र चंद्रभान निवासी ग्राम सोहजनी, थाना तितावी, सेना में मणिपुर के इंफाल में सिपाही के पद पर तैनात है. वह इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था. रविवार रात वह अपने चचेरे भाई रोशन के साथ बाइक से सहारनपुर स्थित अपने भाई से मिलने जा रहा था.
दोनों युवक बिरालसी नहर पटरी के रास्ते से होकर बलवाखेड़ी गांव पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. रात करीब दो बजे मोहन ने गांव में एक दरवाजा खटखटाकर पेट्रोल की मांग की, लेकिन ग्रामीणों ने दोनों को बदमाश समझ लिया और शोर मचा दिया.
ग्रामीणों की भीड़ ने युवकों पर किया हमला
ग्रामीणों की भीड़ ने दोनों युवकों पर हमला कर दिया. ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हुई पिटाई में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने दोनों युवकों को संदिग्ध बताकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने तत्काल दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से फौजी मोहन की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पुलिस बोली- सख्त कार्रवाई की जाएगी
वहीं, एक घायल युवक को पुलिस द्वारा थाने ले जाने पर ग्रामीणों ने थाने में जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. वहीं इस मामले को लेकर सीओ सदर देवव्रत वाजपेई ने कहा, “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोषी ग्रामीणों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
ये भी पढ़ें: UP: ‘पीडीए पाठशाला’ में ‘ए’ फॉर एप्पल की जगह पढ़ाया अखिलेश, सहारनपुर में दर्ज हुआ मुकदमा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment