IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के दिग्गज के इस बयान से चकनाचूर हो जाएगा इंग्लैंड का मनोबल, कहा- ‘भारत है जीत का दावेदार’

by Carbonmedia
()

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी पांचवां टेस्ट अब बेहद रोमांचक मोड़ पर है. एक तरफ टीम इंडिया जीत से सिर्फ चार विकेट दूर है, तो दूसरी ओर इंग्लैंड को जीत के लिए महज 35 रन की जरूरत है, लेकिन जिस तरह इंग्लैंड की पारी फिलहाल Tail-End तक पहुंच गई है, वहां से अब उसकी जीत की उम्मीदें काफी कमजोर दिख रही हैं. यही कारण है कि इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी अब भारत को मैच का फेवरेट मान रहे हैं.
भारत के गेंदबाजों ने कराई जोरदार वापसी
भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया था. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन पहुंच गया है. यानी अब उन्हें जीत के लिए सिर्फ 35 रन और चाहिए. फिलहाल इस समय क्रीज पर जेमी स्मिथ और गेंदबाज जेमी ओवर्टन मौजूद हैं. टीम के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोट के चलते पहले ही दिन से मैदान से बाहर चले गए थे. उसके बाद से वोक्स ने अब तक ना तो बॉलिंग की है और ना ही बल्लेबाजी करने आए हैं. ऐसे में इंग्लैंड की Tail क्रीज पर आ चुकी है और भारत की जीत की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत को बताया फेवरेट
मैच को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी  स्टुअर्ट ब्रॉड ने JioCinema के पोस्ट मैच शो में बातचीत के दौरान भारत को फेवर किया है. उनका मानना है की फिलहाल जीत भारत के पक्ष में दिख रही है. उन्होंने कहा,  “मैं अब भी भारत को फेवरेट मानता हूं. मुझे लगता है कि ओवल की पिच में अभी भी भारतीय गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है. सिराज ने सुबह शानदार स्पेल डाला था और उनकी गेंदबाज के दौरान वॉबली सीम मूवमेंट साफ नजर आ रहा था. मैच में प्रसिद्ध कृष्णा की बॉलिंग भी शानदार रही है.”
स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत के लिए हैरी ब्रूक के विकेट को सबसे अहम बताया. हैरी 111 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. उनकी विकेट गिरने के बाद से इंग्लैंड मुश्किलों में घिर गई है. उन्होंने कहा,  “ब्रूक ही वो बल्लेबाज था जो भारत से ये मैच छीन सकता था, लेकिन जैसे ही वो आउट हुए, इंग्लैंड की मुश्किलें फिर से शुरू हो गईं.”
स्कोरकार्ड – मैच की स्थिति
भारत पहली पारी- 224 रन
इंग्लैंड पहली पारी- 247 रन
भारत दूसरी पारी- 396 रन
इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए- 6 विकेट पर 339 रन (आखिरी दिन बाकी)
भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को साफ कर दिया है.
वोक्स की चोट बनी चिंता का कारण
स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिस वोक्स की फिटनेस को लेकर भी बात की, उन्होंने कहा, “क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने तभी उतरेंगे जब मैच बहुत-बहुत नजदीक होगा या फसा हुआ होगा. उनके बिना इंग्लैंड की Tail पूरी तरह से दबाव में आ चुकी है.”
नजरें अंतिम दिन पर
अब सबकी निगाहें आखिरी दिन के पहले सेशन पर टिकी हैं, जहां भारत को दो से तीन विकेट चाहिए और इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन, लेकिन हालात और पिच की स्थिति को देखते हुए भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment