हरियाणा के नारनौल में गुर्जर कल्याण परिषद नारनौल की एक बैठक हीरा गिरी महाराज आश्रम ताजीपुर में रविवार देर शाम को हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष कुलदीप सिंह भरगड़ एडवोकेट ने की। बैठक में समाज में फैली कुरीतियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। गुर्जर कल्याण परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप भरगड़ ने बताया कि पांच अक्टूबर को राजस्थान के कोटपुतली में वीर गुर्जर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें करीब 40 तहसीलों से समाज के लोग पहुचेंगे। इसी को लेकर जिला महेंद्रगढ़ के गुर्जर समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महेंद्रगढ़, नारनौल, नांगल चौधरी, अटेली तथा कनीना तहसील के लोगों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि बैठक की अध्यक्षता हीरा गिरी महाराज के द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में समाज में फैली कुरीतियों जैसे मृत्यु भोज और दहेज प्रथा एवं अन्य कुरीतियों के विरुद्ध प्रतिबंध लगाने एवं स्व कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के सपने और विचार अच्छी शिक्षा, हेल्थ, पढ़ी लिखीं मां और कर्ज मुक्त समाज के सपने को साकार करने बारे में सभी ने चर्चा की। इन्होंने दिया सुझाव बैठक में मुख्य रूप सुझाव देने वालो में अध्यक्ष कुलदीप सिंह भरगड़, डॉ रामावतार चंदेला, डॉ रामपाल ज़ैलाफ, रामनिवास सूबेदार, हंसराज पनियाला, प्रेमचंद सरपंच छापड़ा, दीपचंद सरपंच कोका, अनिल सरपंच गोठडी, सुरेश कसाना, सतीश रावत, राजाराम गोलवा, राजेश रावत, दाताराम मुकदम, बिरसिंह सरपंच, सुनीता गुर्जर, सत्यपाल सूबेदार, लीलाराम सरपंच बिहारीपुर, रोहताश रावत, सुरेश मुसनौता रहे। सर्वसम्मति से किया प्रस्ताव पास हीरा गिरी महाराज द्वारा मीटिंग में उपस्थित लोगों से कुरीतियों के विरुद्ध प्रस्ताव पास करने पर हाथ खड़े करवा कर सभी की सहमति ली। जिसमें दहेज प्रथा, मृत्यु भोज और फिजूल खर्ची और दिखावे के विरुद्ध एकजुट हुए। परिषद के सचिव उमराव सिंह चंदेला, उपाध्यक्ष संतराम सिराधना, कोषाध्यक्ष कैप्टन रामप्रकाश बलाना से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करवाया गया। ये रहे मौजूद मीटिंग में देशराज सरपंच जैनपुर, बिन्दर सरपंच बलाना, धर्मपाल सरपंच रायमलिकपुर, श्योराम सरपंच मुकुंदपुरा, नीरज सरपंच खरौली, भीम सरपंच मारोली, प्रकाश पूर्व सरपंच बलाना, जगदीश पूर्व सरपंच, रोशन चंदेला नांगल दृगु, झाबर ठेकेदार पूर्व अध्यक्ष वीर गुर्जर विकास समिति, चेतराम पूर्व सरपंच, राजु धानोता, रामकिशन खटाना, हरीश जांगल, मालाराम एडवोकेट भेड़टी, सुभाष छापड़ा, मुकेश रावत नियामतपुर, प्रकाश मास्टर, बाबूलाल अवाना, डॉ रामसिंह जैलाफ, चंद्रदीप भरगड़,भजनलाल रावत, ओमप्रकाश रावत व नेतराम रावत समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
नारनौल में कुरीतियां समाप्त करने के लिए हुई बैठक:गुर्जर कल्याण परिषद ने लिया निर्णय, मृत्यु भोज व दहेज प्रथा का करेंगे विरोध
2