फरीदाबाद के गांव बुढैना में प्लॉट पर घुसकर बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों के द्वारा गोलियां भी चलाई गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। खेड़ीपुल थाना पुलिस ने शिकायत पर मालमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बुढैना के रहने वाले अशोक चंदीला ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया है कि उनके घर में बच्चा होने की खुशी में वह अपने दोस्तों के साथ अपनी प्लाॅट पर पार्टी कर रहा था । रात को करीब 1 बजे बल्लभगढ़ के रहने वाले सचिन के साथ दो गाड़ियां आई जिनमें पांच युवक सवार थे। सचिन ने उसको गालियां देनी शुरू कर दी। आरोपियों ने उसके साथ हाथापाई भी की। जिसके बाद आरोपियों ने उसके ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान उसने जैसे -तैसे गोलियों से अपना बचाव किया, लेकिन एक गोली उसके कान को लगती हुई निकल गई। जिसके बाद आरोपी उसको जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। खेड़ीपुल थाना इंचार्ज नरेश ने बताया कि अशोक की शिकायत पर गांव मच्छगर निवासी सचिन नागर,सौरभ, रोहित, बिट्टू, बंदर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।
फरीदाबाद में जश्न में घुसकर गोलियां चलाई:युवक के कान पर लगी, दो गाड़ी में आए पांच बदमाश
3