ज्योति मल्होत्रा की कोर्ट में छठी पेशी आज:9 दिन रिमांड पर ले चुकी पुलिस, जन्मदिन की बधाई देने कल जेल जाएंगे पिता

by Carbonmedia
()

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में घिरी हिसार की यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कोर्ट में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी होगी। ज्योति अब तक 5 पेशी भुगत चुकी है और उसकी यह छठी पेशी है।
ज्योति की 15 अगस्त को 90 दिन की कस्टडी पूरी हो जाएगी। 90 दिन के अंदर-अंदर पुलिस को इस केस में चार्जशीट पेश करनी है। ज्योति मल्होत्रा पर भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत आरोप हैं। इन धाराओं के तहत, जासूसी, देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने और गोपनीय जानकारी साझा करने जैसे आरोप शामिल हैं। वहीं ज्योति के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि ज्योति बेकसूर है और उनके जांच के दौरान पूरा सहयोग अब तक पुलिस का किया है। पुलिस के पास भी उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत अब तक नहीं मिले हैं। वकील का कहना है कि पुलिस अगर चार्जशीट पेश नहीं करती है तो वह 15 अगस्त को डिफॉल्ट बेल डिफॉल्ट बेल की एप्लिकेशन लगाएंगे। वहीं ज्योति का एक अगस्त को जन्मदिन था ऐसे में उसके पिता मंगलवार को उसे बधाई देने जेल जा सकते हैं। बता दें कि हरियाणा की हिसार पुलिस ने ज्योति के खिलाफ 16 मई को केस दर्ज किया था और 17 मई को ज्योति को हिसार से गिरफ्तार किया था। इसके बाद ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड लिया और बाद में 4 दिन का रिमांड हासिल किया था। इसके बाद कोर्ट ने ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। गजाला और दानिश के जरिए ज्योति तक पहुंची थी केंद्रीय एजेंसियां
पाकिस्तानी दूतावास के अफसर दानिश और यूट्यूबर ज्योति तक पहुंचने के पीछे एजेंसियों को पंजाब का कनेक्शन भी मिला। 6-7 मई की रात भारत की पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद एजेंसियां पूरे देश में एक्टिव थीं। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर पंजाब के मालेरकोटला से 8 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में गजाला खातून को पकड़ा था। गजाला ने पूछताछ में बताया कि वह दानिश के लगातार संपर्क में थी। वह ऑनलाइन रुपए भेजता था। इसके बदले दानिश उससे खुफिया सूचनाएं लेता था। 9 मई को पुलिस ने गजाला के साथी यामीन मोहम्मद को भी पकड़ लिया। 10 मई तक इनकी जांच चली। इनसे दानिश के दूसरे राज्यों में सोर्स के बारे में पूछताछ की गई। इसी बीच केंद्रीय एजेंसियों ने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश को ट्रैक करना शुरू कर दिया। तभी सामने आया कि ज्योति भी दानिश से बात करती थी। इससे वह एजेंसियों की नजरों में आ गई और 15 मई को ज्योति को उसके घर से पकड़ लिया। पुलिस ने डिलीट डेटा रिकवर किया, क्या मिला यह नहीं बताया
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और लैपटॉप से पुलिस ने डिलीट डेटा रिकवर होने का दावा किया है। रिकवर डेटा को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा था। सूत्रों की माने तो डेटा रिकवर हो चुका है। इस डेटा में क्या है पुलिस कुछ नहीं बता रही है। हिसार पुलिस इस मामले की गोपनीयता को बनाए रखना चाहती है। जांच के दौरान पुलिस को पाक एजेंट अली हसन नामक व्यक्ति से ज्योति की चेटिंग मिली थी। इसकी पूरी चेट पुलिस ने निकलवा ली है। पुलिस इस बात को सिद्ध कर सकती है कि ज्योति के ट्रैवलिंग के दौरान जो वीडियो शूट किए हैं उसका कहीं ना कहीं ISI एजेंट्स ने फायदा उठाया है। ज्योति पहलगाम अटैक से पहले उस लोकेशन पर भी गई थी जहां अटैक हुआ था। वहीं हिसार के SP शशांक कुमार सावन कह चुके हैं कि ज्योति के आतंकवादियों से सीधे संपर्क नहीं मिले हैं। इतना जरूर है कि वह पाक ऑपरेटिव के टच में थी, लेकिन कितना, इसकी भी जांच की जा रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment