IPL में पंजाब किंग्स की हार पर उदास दिंखीं प्रीति ज़िंटा, फैंस बोले- ‘आपको रोते हुए नहीं देख सकते’

by Carbonmedia
()

Preity Zinta IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल का मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेला गया. जिसे अब विराट कोहली की टीम RCB ने जीत लिया है. ये पहली बार है जब विराट की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं पंजाब किंग्स की मालकिन बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा हैं. एक्ट्रेस की टीम को फाइनल में पहुंचने के बाद हार का स्वाद चखना पड़ा. एक्ट्रेस इस दौरान ग्राउंड पर ही इमोशनल होती हुई नजर आई. जिसे देख उनके फैंस भी भावुक दिखे.


टीम की हार पर भावुक हुईं प्रीति जिंटा


प्रीति जिंटा की कई वीडियोज और तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें एक्ट्रेस टीम की हार के बाद काफी भावुक नजर आई. प्रीति को भावुक देख उनके फैंस का भी दिल टूट गया है. वो भी इंटरनेट पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, आपको रोता हुआ नहीं देख सकते हैं. वहीं दूसरे ने विराट-अनुष्का पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘आप अगर प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर लेती तो, जीत जाती. ‘, तीसरे ने लिखा कि, ‘लगता है प्रीति जिंटा की टीम को हरा दिया है.'



Feeling sad for preity zinta..even she has been waiting for a long time! Well player Punjab Kings! #PunjabKings #RCBvsPBKS #preityzinta pic.twitter.com/vigUg1P5in


— Tanay Singh Thakur (@TanaysinghT) June 3, 2025


दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी प्रीति की टीम


बता दें कि प्रीति जिंटा की टीम Punjab Kings ने दूसरी बार कई टीमों का मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. लेकिन इस बार भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. ऐसे में सिर्फ Punjab Kings के खिलाड़ी और प्रीति जिंटा ही नहीं टीम के फैंस का दिल भी बुरी तरह से टूट गया है.  हर कोई टीम की हार पर भावुक होता ही दिखाई दिया. 




 


ये भी पढ़ें -


जवान दिखने के लिए हर रोज ये जूस पीती हैं मलाइका अरोड़ा, आप भी करें ट्राईं, खिल उठेगी स्किन


 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment