चंडीगढ़ में पहले एक बाइक पर सवार 3 निहंगों ने देहरादून की बस को पीछे से टक्कर मार दी, उसके बाद तलवार निकाल कर बस ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने आई सवारियों से भी मारपीट की गई। जिसके बाद पुलिस स्टेशन 49 ने बस ड्राइवर सुनील कुमार की शिकायत पर 3 अज्ञात निहंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पीछे से मारी टक्कर पुलिस को दी शिकायत में पंचकूला के सेक्टर-15 निवासी लक्ष्य ने बताया कि गोशाला चौक के पास 3 अगस्त 2025 की रात 12:01 बजे देहरादून की बस में सफर कर रहा था। इसी दौरान एक पंजाब नंबर की बाइक, जिस पर सवार तीन अज्ञात युवक, जो निहंग सिख प्रतीत हो रहे थे, ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। जैसे ही बस रुकी और ड्राइवर सुनील कुमार व अन्य यात्री नीचे उतरे, बाइक सवार युवकों ने अचानक उन पर लाठी और तलवारों से हमला कर दिया। इस हमले में खरड़ की अनाज मंडी निवासी प्रदीप कुमार घायल हो गए। प्रदीप कुमार ने बताया कि जब उसने अपने मोबाइल से इस हमले की वीडियो बनाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उस पर तलवार तान दी और उसका मोबाइल छीनकर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। पीड़ितों ने बताया कि हमलावर बहुत ज्यादा गुस्से में थे और हमला करने के मूड में थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। डर के मारे वे वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे। इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस द्वारा कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस जिस जगह पर यह घटना घटी, पुलिस उस एरिया और उसके आसपास सभी जगह की सीसीटीवी की जांच कर रही है ताकि हमला करने वाले तीनों आरोपियों की पहचान हो सके। इसके अलावा पुलिस आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है कि क्या किसी ने रात को एक बाइक पर जा रहे तीन निहंगों को देखा था।
चंडीगढ़ में निहंगों द्वारा बस ड्राइवर पर तलवार से हमला:पहले निहंगों ने बाइक से मारी टक्कर, बचाने आई सवारी पर भी हमला
2