IND vs ENG: ओवल टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मैदान पर सिर्फ शतक नहीं जड़ा, बल्कि अपने दिल का इजहार की दिल खोल के किया. फ्रेंडशिप डे से एक दिन पहले ओवल के मैदान पर उनके जज्बात बल्ले से निकले रनों से भी तेज निकले. इंग्लैंड के खिलाफ शतक पूरा करते ही यशस्वी ने स्टैंड की ओर दिल बनाकर इशारा किया और एक फ्लाइंग किस भी भेजी. जिसे देखने के बाद हर किसी ने यही सोचा कि ये इशारा स्टैंडस में बैठे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए है. मगर कहानी में ट्विस्ट बाकी था.
किसके लिए था जायसवाल का ‘दिल’?
अपना शतक पूरा करने के बाद जब जायसवाल ने दिल की इमोजी और फ्लाइंग किस स्टैंड की तरफ भेजी, कैमरा उस दिशा में रोहित शर्मा को कैप्चर कर चुका था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने भी यही कहा कि वो इमोजी वो ‘हिटमैन’ को डेडिकेट कर रहे थे, लेकिन जब इस कहानी की तह में गए तो पता चला कि उसी स्टैंड में एक और शख्स मौजूद थी. वो शख्स थी इंग्लैंड की रहने वाली मैडी हैमिल्टन, यशस्वी की कथित गर्लफ्रेंड.
इसका खुलासा तब हुआ जब मैच खत्म होने के बाद मैडी सफेद टीशर्ट में स्टेडियम से उसी स्टैंड से बाहर निकलती कैमरे में नजर आईं. उनके चेहरे की मुस्कान ने साफ इशारा कर दिया कि जायसवाल ने वो ‘दिल’ कहीं और भेजा था ना कि रोहित शर्मा को.
कौन हैं मैडी हैमिल्टन?
मैडी हैमिल्टन एक फिटनेस न्यूट्रिशनिस्ट हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह यशस्वी को पहले भी आईपीएल में सपोर्ट करती नजर आ चुकी हैं. खासकर राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. मैडी ‘75 हार्ड चैलेंज’ जैसी फिटनेस मुहिम भी कर चुकी हैं, और फिटनेस को लेकर उनका जुनून साफ दिखता है.
IND vs ENG: शतक के बाद दिल और फ्लाइंग किस… ओवल में यशस्वी ने रोहित नहीं, ‘किसी खास’ को किया डेडिकेट! जानिए पूरी कहानी
2