पानीपत जिले के किला थाना क्षेत्र में एक महिला की गलत दवा खाने से मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही परिजन असंध रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में महिला को लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया और जांच शुरू कर दी है। रात को खाना खाकर सोया था परिवार जानकारी के अनुसार वार्ड 12 सैनी मोहल्ले के रहने वाले बलवान सैनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात को मेरी 43 वर्षीय मां रीना उर्फ अनु परिवार के साथ खाना खाकर सो रही थी कि देर रात में अचानक मेरी मां को उल्टी लगनी शुरू हो गई। जिस पर हमने उठकर देखा और पूछने पर उन्होंने बताया कि गलती से दूसरी दवा खा ली थी, उससे तबीयत खराब लग रही है। प्राइवेट स्कूल में करती थी काम वहीं हालत ज्यादा खराब देखते हुए परिजन असंध रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बलवान ने बताया कि रीना एक प्राइवेट स्कूल में काम करती थी और वो स्वयं लोडिंग का काम करता है। वहीं एक बहन भी है, जिसकी शादी हो चुकी है। 2 साल पहले पति की हो चुकी थी मौत मृतक महिला के बेटे बलवान सैनी ने बताया कि मेरे पिता की बीमार होने के चलते 2 साल पहले मौत हो चुकी थी। उनके द्वारा शराब का अधिक सेवन किया जाता था, जिसके कारण उनके पेट में पानी भर गया था। वहीं परिवार में बलवान सैनी की पत्नी और दो बच्चे भी है। 174 के तहत पुलिस की कार्रवाई किला थाना से जांच अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि महिला रीना उर्फ अनु द्वारा गलत दवा खाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पानीपत में गलत दवा खाने से महिला की मौत:रात में खाना खाकर सोया था परिवार, पोस्टमॉर्टम करवाने में जुटी पुलिस
2