राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 मासूमों की मौत की घटना के बाद हरियाणा का शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कंडम स्कूल भवनों का ब्योरा भेजने के निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी अब स्कूल स्तर पर भवनों की जांच कर रहे हैं। महम खंड शिक्षा अधिकारी सरिता खनगवाल ने बताया कि महम में कुल 82 सरकारी स्कूल हैं। इनमें 24 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, 6 राजकीय उच्च विद्यालय, 8 गवर्नमेंट मिडल स्कूल और 44 राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं शामिल हैं। स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने की मांग फरमाणा गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग 1950 में बनी बताई जा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि पुरानी बिल्डिंग को कंडम घोषित कर नई बिल्डिंग बनाई जाए। निंदाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की पुरानी बिल्डिंग को कंडम घोषित कर दिया गया है। अब यहां नई स्कूल इमारत बनाई जाएगी। भैणीचंद्रपाल गांव में स्कूल की बिल्डिंग तोड़ी भैणीचंद्रपाल गांव के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग भी तोड़ दी गई है और उसके मलबे का ऑक्शन हो चुका है। राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला खरकड़ा की बिल्डिंग भी कंडम हो गई थी। बिल्डिंग का मलबा बोली के जरिए बेच दिया गया है। अब प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। सभी स्कूल मुखियाओं से रिपोर्ट मंगवाई सीसर खास गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की इमारत कंडम हो चुकी थी। लेकिन ऑक्शन से पहले ही विद्यालय में नया भवन तैयार हो गया था। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल मुखियाओं से रिपोर्ट मंगवाई है। अगर कहीं और भी कोई स्कूल की बिल्डिंग कंडम पाई गई तो उसे भी कंडम घोषित करके नई बिल्डिंग बनवाई जाएगी।
महम के सभी स्कूलों की बिल्डिंग की होगी जांच:राजस्थान हादसे के बाद हरकत में आया हरियाणा शिक्षा विभाग, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
2