पंजाब के लुधियाना में मेयर इंद्रजीत कौर के खिलाफ भाजपा पार्षदों का धरना चौथे दिन भी आज जारी है। धरने में भाजपा वर्करों का साथ देने के लिए प्रदेश भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ विशेष रूप से पहुंच रहे है। जाखड़ दोपहर करीब 3 बजे जोन-डी में पहुंच प्रेस वार्ता भी करेंगे। जाखड़ से पहले भाजपा के कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा भी धरने के दूसरे दिन भाजपा पार्षदों के समर्थन में लुधियाना आए थे। 1 अगस्त को पार्षदों का मेयर से हुआ था विवाद बता दें कि भाजपा पार्षद 1 अगस्त को मेयर इंद्रजीत कौर से मिलने के लिए उनके दफ्तर गए थे। इस दौरान उनकी मेयर के साथ विकास कार्यों को लेकर बहसबाजी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि मेयर की सिक्योरिटी को दफ्तर के अंदर आना पड़ा और पार्षदों को दफ्तर से बाहर निकालना पड़ा। इस घटना के बाद भाजपा पार्षद मेयर के खिलाफ नारेबाजी पर उतर आए और जोन डी में धरना लगा मांग कर रहे है कि मेयर इंद्रजीत कौर उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। वहीं भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाया है कि मेयर इंद्रजीत कौर ने एक पुलिस कर्मचारी का कंधा इस्तेमाल करके उन पर थाना डिवीजन नंबर 5 में FIR दर्ज करवाई दी है लेकिन वह पुलिस द्वारा दर्ज मामले से डरते नहीं है। भाजपा नेताओं का सीधे तौर पर कहना है कि जिन नेताओं पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है वह सभी नेता धरने में बैठे है। पुलिस जब चाहे उन्हें गिरफ्तार कर ले या वह खुद गिरफ्तारी देने थाने या पुलिस कमिश्नर दफ्तर आ जाएंगे।
लुधियाना में मेयर इंद्रजीत कौर के खिलाफ धरना जार:प्रदेश प्रधान जाखड़ करेंगे शिरकत,25 भाजपाइयों पर हो चुकी FIR
2