हरियाणा के अंबाला के कैंट के सिविल हॉस्पिटल में तीमारदार और डॉक्टरों के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें डॉक्टर और तीमारदार का विवाद हो रहा है। जानकारी के अनुसार, ये वीडियो शनिवार रात का है। ये पूरा विवाद आईसीयू में एंट्री को लेकर हुआ था। मरीज के तीमारदार शनिवार रात को आईसीयू में जाकर अपने मरीज को देखना चाह रहे थे। इसी बीच विवाद हो गया। डॉक्टर और तीमारदारों के बीच झगड़ा बढ़ गया। हालांकि अन्य स्टाफ ने आकर बात संभाली। जिसके बाद दोनों पक्ष को शांत कराया गया। हालांकि अब ये वीडियो वायरल है। किसी की शिकायत नहीं मिली है वहीं, इस मामले को लेकर अंबाला कैंट सिविल अस्पताल के अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई भी शिकायत नहीं मिली है, वायरल वीडियो संज्ञान में जरूर है लेकिन, मामला शांत हो गया है। फिर भी जांच कराई जा रही है कि आखिर विवाद किस बात पर हुआ। अगर कोई लिखित शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीपीपी मोडल से चल रहा है हार्ट केयर सेंटर अंबाला कैंट में स्थित नागरिक अस्पताल का हार्ट सेंटर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर चल रहा है। ये पहले भी कई विवादों में रहा है। कई बार इलाज न देने तो कई बार बाहरी दवाई लिखने के मामले के विवाद से जुड़ा हुआ है। विज ने एक बार तो साफ कह दिया था कि वे ये सब बर्दाश्त नहीं करेंगे। वीडियो में दिख रहे डॉक्टर की पहले भी शिकायतें वहीं, वीडियो में दिखाई दे रहे डॉक्टर जेबी सिंह की पहले भी कई शिकायत नागरिक अस्पताल के प्रबंधन के पास पहुंची हैं। जिसमें आचरण सही न होने की बात है, इसके लिए कार्यदई संस्था को लिख दिया गया है।
अंबाला के नागरिक अस्पताल में डॉक्टर-तीमारदारों में हाथापाई:हार्ट केयर सेंटर का वीडियो हुआ वायरल, आईसीयू एंट्री से जुड़ा था विवाद
3
previous post