बॉलीवुड एक्टर्स को अक्सर कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता रहा है. वहीं अब साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों सेलेब्स अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट पर बात करने से परहेज करते हैं.
सेलेब्स से जुड़ी चीजों की होने लगती है चर्चादरअसल लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में, तमन्ना भाटिया ने कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स को लेकर बात की. तमन्ना ने कहा, “जो भी चीज फिल्मों में होती है या फिल्म से रिलेटेड लोगो से होती है या एंटरटेनमेंट से रिलेटेड लोगो से होती है, वह चर्चा में आ जाती है लोग उसको जज करने लग जाते हैं.”
तमन्ना ने आगे कहा, “लोगों को यह समझने की ज़रूरत है कि मीडिया की नज़रों में रहने वाले लोगों के बारे में बात करना बहुत आसान है. क्योंकि आप उनकी लाइफ के बारे में जानते हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके जीवन के बारे में आपको कुछ भी पता नहीं है, और आप कभी जान भी नहीं पाएंगे. पता नहीं चलता हम केवल इन चीजों पर चर्चा कर सकते हैं. इससे हमें कहीं पहुंचते नहीं हैं.”
सेलेब्स क्यों ब्यूटी ट्रीटमेंट पर नहीं करते बाततमन्ना ने आगे कहा कि बोटोक्स जैसे कॉस्मेटिक प्रोसेस को लेकर कहा, “जेन-ज़ेड के बच्चे इसके बारे में काफ़ी खुले हैं. जो भी प्रोसस कराते हैं, वे उसके बारे में खुले हैं. कोई भी जजमेंट के ज़रिए गुज़रना नहीं चाहता. वो कुछ कहेंगे तो उन पर उंगलियां उठेंगी. जो लोग फिल्मों में हैं, उनके बारे में बहुत जजमेंट होते हैं. वो शायद कंफर्टेबल नहीं है अपनी लाइफ के बारे में शेयर करने के लिए.
शेफाली जरीवाला की मौत की वजह बना एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट? बता दें कि शेफाली जरीवाला 27 जून की रात अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाई गईं थी. शुरुआती रिपोर्टों में कार्डियक अरेस्ट की बात कही गई थी, लेकिन बाद में कई सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपनी मौत से पहले ग्लूटाथियोन इंजेक्शन लिए थे जो आमतौर पर एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किया जाता है और हो सकता है कि इसी वजह से उनका निधन हुआ था.
तमन्ना भाटिया के अपकमिंग प्रोजेक्टतमन्ना अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वन: फ़ोर्स ऑफ़ द फ़ॉरेस्ट में नज़र आएंगी, यह फिल्म बालाजी मोशन पिक्चर्स और द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित है और अगले साल मई में रिलीज़ होने वाली है. वह अमेज़न प्राइम वीडियो की अपकमिंग सीरीज़ डेयरिंग पार्टनर्स में डायना पेंटी, नकुल मेहता और जावेद जाफ़री के साथ भी अभिनय कर रही हैं. इस सीरीज़ का प्रीमियर इस साल के अंत में होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:-‘सैयारा’ नहीं थमने वाली, तीसरे संडे भी मचा दिया गदर, जानें- क्या बन पाई 300 करोड़ी फिल्म?
क्यों अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट पर बात करने से परहेज करते हैं सेलेब्स? तमन्ना भाटिया ने किया खुलासा
2