करनाल में सेक्टर-6 में अज्ञात कार की टक्कर से बुलेट सवार नाबालिग की मौत हो गई। मृतक बुलेट बाइक पर सब्जी लेने के लिए मार्किट जा रहा था, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। गंभीर रूप से घायल नाबालिग को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल में ले गए। रात काे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 16 वर्षीय जुबेर के रूप में हुई है। वह कर्ण विहार का रहने वाला था। पार्षद भूपेंद्र नोतना ने बताया कि रविवार की दोपहर वह घर से अपनी बुलेट बाइक पर निकला था और सेक्टर-6 में उसकी बाइक को किसी कार ने टक्कर मारी और कार चालक मौके से फरार हो गया। 10वीं में पढ़ता था नाबालिग आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घायल को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिजन उसे वहां से प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जुबेर के परिवार में उसके माता-पिता और भाई है। वह 10वीं में पढ़ता था। जुबेर की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। सीसीटीवी में कार की पहचान पुलिस ने आरोपी कार चालक को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। हादसे के बाद मामले की शिकायत पुलिस को की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तो उसमें कार की पहचान हुई। बिट का बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
करनाल में कार की टक्कर से नाबालिग की मौत:बुलेट पर सब्जी लेने जा रहा था, 10वीं कक्षा का छात्र; ड्राइवर फरार
2