निक जोनास vs राघव चड्ढा: कौन है चोपड़ा परिवार का सबसे अमीर दामाद?

by Carbonmedia
()

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग साल 2018 में शादी की थी. ये जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों ही अक्सर कपल गोल सेट करते रहते हैं. वहीं चोपड़ा खानदान की एक और बेटी और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने पॉलिटिशियन राघव चड्ढा संग शादी की है. ये जोड़ी भी फैंस के दिल में बसती है. चलिए आज इस रिपोर्ट में जानेंगे चोपड़ा खानदान के इन दोनों दामाद में से सबसे ज्यादा अमीर कौन हैं और किसकी कितनी नेटवर्थ है?
कितनी है प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस की नेटवर्थ? प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस अमेरिकी एक्टर, सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं और काफी फेमस हैं. उन्होंने अपने भाइयों जो और केविन जोनास के साथ पॉप रॉक बैंड जोनास ब्रदर्स के मेंबर के रूप में अपनी शुरुआत की थी. आज निक दुनियाभर में फेमस हैं. अपने भाईयों के साथ निकस अक्सर म्यूजिक कॉन्सर्ट्स करते रहते हैं. उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्में भी की हैं. वहीं निक की नेटवर्थ की बात करें तो

सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार, निक की अनुमानित कुल संपत्ति 80 मिलियन डॉलर (लगभग 665 करोड़ रुपये) है.
निक की पत्नी और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी उनसे बहुत पीछे नहीं हैं, जिनकी कुल संपत्ति टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार 620 करोड़ रुपये है.
दोनों की कंबाइंड नेटवर्थ 1285 करोड़ रुपये है,
 निक जोनास की कमाई का मेन जरिया सिंगिंग है. वे अपने भाईयों के साथ अक्सर म्यूजिक कॉन्सर्ट्स टूर के लिए 1.5 मिलियन डॉलर कमाते हैं.
निक अपनी पत्नी और बेटी संग लॉस एंजिल्स में स्थित आलीशान बंगले एनकिनो में रहते हैं. इस बंगले की कीमत 20 मिलियन डॉलर के आसपास .
उनके बाद कई महंगी गाड़ियां हैं.  जिसमें रोल्स-रॉयस, मर्सिडीज-बेंज, फोर्ड मस्टैंग, रेंज रोवर सहित कई एक्सपेंसिव कारें शामिल हैं.

कितनी है परिणीति चोपड़ा के पति राघव चड्ढा की नेटवर्थ?बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आप नेता राघव चड्ढा संग 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में ग्रैंड वैडिंग की थी. परिणीति के पति राघव चड्ढा पंजाब निर्वाचन क्षेत्र से सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद हैं. 35 वर्षीय राघव चड्ढा अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का हिस्सा हैं.

जीक्यू इंडिया के मुताबिक राघव चड्ढा ने अपनी 50 लाख रुपये की संपत्ति का खुलासा किया है.
 डीएनए के अनुसार, उनके पास 36 लाख रुपये का एक घर है.
रिपोर्टों के अनुसार, उनके पास मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, 4.94 लाख रुपये मूल्य का 90 ग्राम सोना और विभिन्न बॉन्ड, शेयरों और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में 6 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट शामिल है.
 दूसरी ओर, परिणीति चोपड़ा की कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये है. उनके पास लग्ज़री गाड़ियाँ, ब्रांड एंडोर्समेंट और बांद्रा में समुद्र के किनारे एक घर है.

 
ये भी पढ़ें:-‘सन ऑफ सरदार 2’ ने बढ़ाई रफ्तार, संडे को ‘धड़क 2’ और ‘सैयारा’ को छोड़ा पीछे, कर डाला इतना कलेक्शन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment