Liver Protection Drug: कभी-कभी एक दवा सिर्फ एक बीमारी के लिए नहीं, बल्कि कई दूसरी गंभीर समस्याओं से भी बचा सकती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है डायबिटीज़ की पुरानी और भरोसेमंद दवा मेटफॉर्मिन के साथ. सालों से यह दवा ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल होती रही है, लेकिन नई रिसर्च यह बता रही है कि मेटफॉर्मिन लिवर की समस्या को नियंत्रित करेगी, साथ ही डिलीरियम जैसे खतरनाक मानसिक रोगों से भी बचाव कर सकती है और जीवन को लंबा बना सकती है.
ये भी पढ़े- ये 35 दवाएं सरकार ने कर दीं बेहद सस्ती, जानें किन बीमारियों में देती हैं राहत?
मेटफॉर्मिन क्या है?
मेटफॉर्मिन एक सामान्य दवा है जो टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को दी जाती है. यह दवा ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करती है. यह लंबे समय से सुरक्षित रूप से उपयोग में लाई जा रही है और लाखों मरीजों को इससे फायदा हुआ है.
नई रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
अब वैज्ञानिकों ने एक नई रिसर्च में पाया है कि, मेटफॉर्मिन केवल ब्लड शुगर ही नहीं, बल्कि डिलीरियम नामक गंभीर मानसिक स्थिति के खतरे को भी कम कर सकती है.डिलीरियम एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति अचानक से भ्रमित हो जाता है, ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है और मानसिक स्थिति अस्थिर हो जाती है. यह खासतौर पर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मरीजों में देखने को मिलती है और कई बार यह जानलेवा भी हो सकती है.
रिसर्च में क्या सामने आया?
हाल ही में 1,404 लोगों पर की गई एक स्टडी में यह देखा गया कि, जिन डायबिटीज़ मरीजों ने मेटफॉर्मिन का सेवन किया था, उनमें डिलीरियम का खतरा कम था. यह रिसर्च इस बात की तरफ इशारा करती है कि, मेटफॉर्मिन केवल शुगर कंट्रोल के लिए ही नहीं, बल्कि दिमागी स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और मृत्यु के जोखिम को कम करने में भी कारगर हो सकती है.
अन्य स्वास्थ्य लाभ भी सामने आए
पहले भी कुछ रिसर्च में यह सामने आया है कि, मेटफॉर्मिन उम्र बढ़ने से जुड़ी समस्याओं, जैसे डिमेंशिया यानी भूलने की बीमारी को भी रोक सकती है. इसके अलावा, यह दवा कई तरह की जानलेवा बीमारियों से मौत के खतरे को कम कर सकती है.
क्या मेटफॉर्मिन सभी के लिए फायदेमंद है?
यह दवा कई लोगों के लिए कारगर साबित हो रही है, लेकिन हर मरीज की जरूरत अलग होती है. इसलिए किसी भी दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी है. मेटफॉर्मिन का सेवन तभी करना चाहिए जब यह आपके ट्रीटमेंट प्लान में शामिल हो.
स्वस्थ जीवनशैली भी है जरूरी
डायबिटीज़ को नियंत्रित रखने के लिए केवल दवा ही नहीं, बल्कि हेल्दी लाइफस्टाइल भी जरूरी है. संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तनाव को कम करना, अच्छी नींद लेना और समय-समय पर ब्लड शुगर की जांच करना फायदेमंद होता है.
ये भी पढ़ें: गैस की वजह से दर्द या हार्ट अटैक? समझें दोनों में अंतर, जो समझ नहीं पाते लोग
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
इस खतरनाक बीमारी की दवा लिवर को रखती है हेल्दी, नई रिसर्च में सामने आया चौंकाने वाला सच
2