फतेहाबाद जिले के भूना शहर स्थित पुराना बाजार स्थित मोबाइल शॉप में सोमवार सुबह दिनदहाड़े चोरी हो गई। दो किशोर बड़ी चालाकी से दुकान में घुसे और गोशाला का दानपात्र चोरी कर ले गए। दोनों युवक संकरी गली से होते हुए फरार हो गए। मगर दोनों सीसीटीवी में कैद हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार से जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है। मोबाइल शॉप संचालक मुकेश गिरधर ने बताया कि वह सुबह अपनी दुकान में मौजूद थे। इसी दौरान करीब पौने 11 बजे के आसपास दो किशोर दुकान में घुसे। इनमें से एक ने दानपात्र उठाया और दोनों फरार हो गए। नियमित रूप से डालते हैं दानपात्र में रुपए मुकेश गिरधर ने बताया कि वह और दुकान में आने वाले लोग नियमित रूप से दानपात्र में गो सेवा के लिए रुपए डालते हैं। उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किशोरों की तलाश शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले भी हुई थी इसी तरह चोरी
पिछले सप्ताह ही इसी तरह एक अन्य मोबाइल शॉप से भी चोर गोशाला के दानपात्र को चोरी कर ले गए थे। घटना से स्थानीय दुकानदारों में रोष है। दुकानदारों का कहना है कि यह कोई गिरोह है, जो ऐसे दुकानों में चोरी को अंजाम दे रहा है। एसएचओ बोले, पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दोनों किशोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
फतेहाबाद में दिनदिहाड़े मोबाइल शॉप में चोरी, VIDEO:गोशाला का दानपात्र ले गए दो किशोर, गली से निकलते हुए हो गए फरार
2