अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, वहीं पाकिस्तान पर टैरिफ 29 फीसदी से कम करके 19 फीसदी कर दिया है. इसको लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ट्रंप अचानक पाकिस्तान के दोस्त बन गए हैं.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘ट्रंप चाहते हैं कि हम रूस से तेल न खरीदें. उन्होंने पाकिस्तान से वादा किया है कि वो उन्हें कच्चा तेल भेजेंगे. अब हमारा कोई दोस्त नहीं बचा है, यहां तक कि हमारे पड़ोसी भी हमारे दोस्त नहीं हैं. हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि हम उनसे ज़्यादा मज़बूत हैं, बजाय इसके कि हम यह सोचें कि हम सब एक साथ हैं.’
ट्रंप ने टैरिफ का ऐलान करते हुए क्या कहा था?
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार (30 जुलाई) को भारत से आने वाले सभी सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. उन्होंने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर जुर्माना लगाने की भी बात कही. ट्रंप ने कहा, ‘भारत अपने ज्यादातर हथियार भी रूस से खरीदता है और चीन के साथ-साथ रूस से सबसे ज्यादा तेल खरीदने वाले देशों में शामिल है. जब सब लोग चाहते हैं कि रूस यूक्रेन में लोगों को मारना बंद करें तो ये सब चीजें अच्छी नहीं हैं.’
ट्रंप ने किस देश पर कितना टैरिफ लगाया?
अमेरिकी राष्ट्रपति ने 69 देशों पर 50 परसेंट तक टैरिफ लगाया है. उन्होंने सबसे ज्यादा टैरिफ ब्राजील पर लगाया है, जोकि 50 प्रतिशत है. इसके अलावा सीरिया पर 41 परसेंट, कनाडा पर 35 परसेंट, भारत पर 25 परसेंट, स्विट्जरलैंड पर 39 परसेंट और ताइवान पर 20 परसेंट है. इसके अलावा ट्रंप ने पाकिस्तान पर भी 29 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था, लेकिन बाद में पाकिस्तान के साथ तेल को लेकर डील की और टैरिफ घटाकर 29 से 19 फीसदी कर दिया.
यह भी पढ़ें- ‘हम कर्ज चुकाने जा रहे हैं’, टैरिफ से दुनियाभर में बवाल मचाने वाले ट्रंप ने अमेरिका को लेकर अब क्या कहा?
‘अचानक ट्रंप बन गए पाकिस्तान के दोस्त’, भारत पर अमेरिका ने लगाया 25% टैरिफ तो क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?
2