अंबाला में अनिल विज ने कहा मैं नाराज नहीं हूं:मेरे से बड़ा भाजपा का भक्त कोई नहीं; कथावाचकों को लेकर दिया बड़ा ब्यान

by Carbonmedia
()

हरियाणा के अंबाला में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने संतों की बातों पर ध्यान नहीं बल्कि सुनने के लिए कहा है। क्योंकि संत ही परम सत्य लोगों को बता सकते हैं क्योंकि कथावाचक और संत में बहुत फर्क होता है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के दो-दो मतदाता कार्ड होने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बम का फयूज उड गया है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही पूरे हरियाणा के कार्यकर्ताओं से मिलूंगा और कार्यकर्ताओं को चार्ज करूंगा। दरअसल, विज आज अंबाला में टी पॉइंट पर मीडिया कर्मियों द्वारा कथावाचक व संत के फर्क के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। विज ने एक्स पर लिखा कि “कथावाचक और संत में बहुत अंतर होता है। हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के कई बयानों पर विवाद खड़ा हो गया है। कथावाचक कोई भी चार किताबें पढ़ कर बन जाता है परन्तु संत वह होते हैं जिन्होंने धार्मिक, आध्यात्मिक या नैतिक रूप से उच्च दर्जा प्राप्त हो। जिन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर लिया हो और ईश्वर के साथ एकाकार हो गए हों। लोगों को कथावाचकों के बोलीं पर ध्यान न देकर संतों की वाणी पर अमल करना चाहिए’’। संत वहीं है जिसने त्याग, तपस्या की – विज पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कथावाचक कोई भी चार किताबें पढकर बन सकता है। हाल ही में अभी अनिरूद्धाचार्य जी महाराज ने कई विवादास्पद ब्यान दिए हैं लेकिन संत वहीं होता है जिसने त्याग, तपस्या व अध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर लिया हों और जिसने ईश्वर के साथ अपनी तार मिला ली हों। फर्जी मतदाताओं की पैरवी फर्जी नेता कर रहे हैं- विज तेजस्वी यादव के बिहार में दो मतदाता कार्ड होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘बिहार में तेजस्वी यादव के दो-दो मतदाता कार्ड होने से कांग्रेस के नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बम का फयूज उड़ गया है। उन्होंने सवाल खडा करते हुए कहा कि अगर तेजस्वी यादव के दो-दो मतदाता कार्ड हैं तो उनके कार्यकर्ताओं के संभावित 100-100 मतदाता कार्ड होंगें। इसलिए मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि बिहार में फर्जी मतदाताओं की पैरवी फर्जी नेता कर रहे हैं। मेरा से बड़ा भारतीय जनता पार्टी का भक्त नहीं हो सकता आगामी 15 अगस्त से हरियाणा के दौरे पर निकलने और नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि मैं कहीं नाराज नहीं हूं और मेरा से बड़ा भारतीय जनता पार्टी का भक्त कोई और नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि 42 विधानसभाओं के लिए एक-एक व्यक्ति की डयूटी लगाई गई है। मुझे पूरे हरियाणा से कार्यकर्ता बुलाते हैं उन्होंने कहा कि मैं पूरे हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का सबसे सीनियर विधायक हूं। मैंने सात बार विधानसभा का चुनाव जीता है, मेरे आधे के बराबर भी किसी ओर ने नहीं जीते होंगें। इसलिए मैं पूरे हरियाणा को देखता हूं और मुझे पूरे हरियाणा से कार्यकर्ता बुलाते हैं और मैं पूरे हरियाणा के कार्यकर्ताओं के पास जाऊंगा तथा सारे कार्यकर्ताओं से मिलूंगा और कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से चार्ज करूंगा कि वे पार्टी के लिए दिन-रात लगाए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment