Headache Medicine Side Effects: दवा का असर सिर्फ उसके नाम या इस्तेमाल पर नहीं, बल्कि इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह शरीर में कैसे पहुंचाई जाती है. सिरदर्द लिए आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवा एसिटामिनोफेन जिसे पैरासिटामोल भी कहते हैं, हालांकि इसे बार-बार लेने से दिक्कत हो सकता है. नई रिसर्च ने यह दिखाया है कि, यह असर गंभीर हो सकता है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
IV रूप में देने से क्या बदल जाता है?
अस्पतालों में, खासतौर पर जब मरीज गोली नहीं ले सकते, तो डॉक्टर इसे सीधे नस में देने का विकल्प चुनते हैं. इस तरीके से दवा जल्दी असर करती है और सटीक मात्रा देना आसान होता है. लेकिन एक नई रिसर्च ने बताया है कि, IV Acetaminophen का साइड इफेक्ट हो सकता है. इससे ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट भी हो सकती है.
ये भी पढ़े- सुबह-सुबह बना लें ये 5 हेल्दी रूटीन, कर देंगे आपको फिट और स्लिम
रिसर्च में क्या सामने आया?
कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता थॉमस क्विस्टगार्ड जेप्स और उनकी टीम ने यह रिसर्च की है कि, उन्होंने पाया कि अस्पतालों में IV Acetaminophen लेने वाले गंभीर रूप से बीमार मरीजों में से 60% मरीजों का ब्लड प्रेशर गिर गया. यहां तक कि एक-तिहाई मरीजों को ब्लड प्रेशर को नॉर्मल करने के लिए मेडिकल मदद की जरूरत पड़ी.
ब्लड प्रेशर क्यों गिरता है?
जब Acetaminophen नस में दिया जाता है, तो यह सीधे खून में चला जाता है और लीवर की प्रोसेसिंग को बायपास कर देता है. इससे शरीर के पोटेशियम पर असर होता है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाते हैं. चूहों पर की गई रिसर्च में देखा गया कि, अगर इन पोटेशियम चैनल्स को ब्लॉक किया जाए, तो ब्लड प्रेशर में गिरावट को रोका जा सकता है. यह खोज भविष्य में नए इलाज के रास्ते खोल सकती है.
क्या गोली लेने वालों को घबराने की जरूरत है?
जो लोग Acetaminophen गोली के रूप में लेते हैं और सही मात्रा में लेते हैं, उन्हें ब्लड प्रेशर की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह समस्या खासतौर पर उन लोगों में देखी गई है, जिन्हें दवा IV से दी गई हैं.
डॉक्टरों के लिए क्या है संदेश?
अस्पतालों में डॉक्टरों और नर्सों को अब यह जानकारी होनी चाहिए कि IV Acetaminophen देने के बाद मरीज के ब्लड प्रेशर में गिरावट हो सकती है. इससे वे समय रहते सही कदम उठा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- शराब और स्मोकिंग से भी ज्यादा खतरनाक है यह एक आदत, 102 साल के डॉक्टर ने बताया जान बचाने का तरीका
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
सिरदर्द होने पर आप भी बार-बार खा लेते हैं यह दवा तो हो जाएं सावधान, इस बीमारी का बढ़ रहा खतरा
2