दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके के सिद्धार्थ बस्ती से शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक 20 साल की विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
मृतका की पहचान साधना के रूप में हुई है. चौंकाने वाली बात यह रही कि आत्महत्या से पहले मृतका ने एक लाइव वीडियो बनाया, जिसमें वह रोते हुए अपने पति योगेश और ससुरालवालों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगा रही थी. वीडियो में साधना ने कहा, “मेरे साथ मारपीट होती है, अब मैं जा रही हूं.”
एक साल पहले हुई थी शादी
एक साल पहले योगेश से साधना की कोर्ट मैरिज हुई थी. दोनों की शादी परिवार की रजामंदी से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद साधना के जीवन में अंधेरा छा गया. मृतका की मां सुनीता के अनुसार, योगेश और उसके परिवार वाले लगातार साधना को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे.
एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि 2 अगस्त को पुलिस को पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही सनलाइट कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां साधना का शव कमरे में था.
SDM को दी गई सूचना, परिजनों के बयान दर्ज
शुरुआती जांच में सामने आया कि वह कमरे में अकेली थी और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. चूंकि यह आत्महत्या शादी के सात साल के भीतर हुई है, इसलिए मामले की सूचना डिफेंस कॉलोनी SDM को भी दी गई.
क्राइम टीम ने मौके का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतका की मां सुनीता और भाई के बयान भी SDM के समक्ष दर्ज किए गए. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
परिजनों ने लगाए ससुराल वालों पर आरोप
मृतका की मां ने बेटी के पति योगेश और उसके परिवार पर लगातार प्रताड़ना और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बेटी की शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा था.
अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही मृतका की मां, पुलिस ने अब तक इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से मायूस नजर आईं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. SDM की रिपोर्ट और पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली: पहली एनिवर्सरी से एक दिन पहले 20 साल की महिला ने किया सुसाइड, वीडियो में कहा था- ‘मेरे साथ मारपीट होती है’
2